14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने चलायी ताबड़तोड़ गोली, दो लोग गंभीर रूप से घायल

लखीसराय में डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलायी. इस दौरान बदमाशों की ओर आसपास के लोगों में दहशत फैलाने को लेकर तीन राउंड फायरिंग की भी गयी, जिसमें से एक गोली स्वयं बदमाशों की टोली में शामिल एक बदमाश को जा लगी.

लखीसराय. बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार की मध्य रात्रि लोग नये वर्ष 2023 के स्वागत का इंतजार कर रहे थे, वहीं एक बदमाशों की टोली डकैती की घटना को अंजाम देने की जुगत में लगी थी. जिसमें उसे सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उसका एक साथ घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि दूसरे साथी को ग्रामीणों के द्वारा मौके पर दबोच लिया गया. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाने का प्रयास किया, लेकिन घर के सभी लोगों के जगे होने की वजह से उनका मंसूबा सफल नहीं हो पाया और घर के लोगों ने उनका जबरदस्त तरीके से विरोध किया. जिससे बदमाशों व लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई.

दो लोग गंभीर रूप से घायल

ग्रामीणों की भीड़ देखकर बदमाश भागने में ही अपनी भलाई समझे. इस दौरान बदमाशों की ओर आसपास के लोगों में दहशत फैलाने को लेकर तीन राउंड फायरिंग की भी गयी, जिसमें से एक गोली स्वयं बदमाशों की टोली में शामिल एक बदमाश को जा लगी. जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. वहीं एक अन्य बदमाश को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं इस घटना में घर के दो लोगों के भी घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को रात में ही सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दामोदरपुर गांव में एक ब्रह्मभोज का कार्यक्रम देर रात तक चल रहा था. उसी दौरान लगभग आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों की टोली गांव के ही निवासी विशुनदेव विश्वकर्मा के घर में आधा दर्जन बदमाशों के द्वारा सीढ़ी लगाकर मकान में प्रवेश किया गया.

एक बदमाश को भी लगी गोली

वहीं मकान के अंदर प्रवेश करते ही बदमाश वहां पर मौजूद घर के दो लोगों को बंधक बनाने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान के अन्य लोग भी जग गये और बदमाशों का जमकर विरोध किया. जिस वजह से बदमाशों व घर के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें घर के लोगों के साथ-साथ बदमाशों को भी चोटें आयी. जिस पर बदमाश भागने में ही अपनी भलाई समझे. वहीं भागने के दौरान लोग उनका पीछा नहीं करें, जिसे लेकर बदमाशों के द्वारा तीन राउंड गोली फायर किया गया. जिसमें से एक गोली स्वयं बदमाशों की टोली में शामिल एक बदमाश को जा लगी. जिसे भागते हुए ग्रामीणों ने पीछा किया. इस दौरान सूचना मिलते ही कवैया थाना की पुलिस भी बदमाश के पीछे पड़ गयी थी. जिस क्रम में पुलिस के द्वारा शहर के पचना रोड चौक बाइपास के पास से गोली लगने से घायल बदमाश को पकड़ लिया गया.

Also Read: बिहार: 45 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना के SSP बने DIG, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना, देखें सूची
बोले एएसपी

एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है. जबकि दूसरा बदमाश छत से गिरकर घायल हुआ है. जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. जिसके बाद लखीसराय व सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इनपुट- देव कुमार की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें