10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: लखीसराय में झंडोत्तोलन के दौरान मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थक भिड़े, रोड़ेबाजी में पांच जख्मी

लखीसराय के सुर्यगढ़ा में वर्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया के समर्थक आपस में भिड़ गये. विवाद झंडोतोलन को लेकर हुआ और रोड़ेबाजी से लेकर फायरिंग तक का आरोप लगाया गया है. मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है.

सूर्यगढ़ा: जब इलाका 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने में जुटा था उसी दौरान थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पंचायत अंतर्गत खेमतरनीथान गांव स्थित पंचायत भवन में झंडोत्तोलन के दौरान वर्तमान मुखिया एवं पूर्व मुखिया समर्थक आपस में भिड़ गये. तनाव इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष द्वारा जमकर रोडेबाजी की गयी.

पूर्व मुखिया के समर्थकों पर फायरिंग का आरोप

मुखिया बेदामी देवी के समर्थकों ने पूर्व मुखिया नित्यानंद कुमार के समर्थकों पर फायरिंग का आरोप लगाया है, जबकि पूर्व मुखिया के समर्थकों ने मुखिया समर्थकों पर रोड़ेवाजी एवं पांच राउंड फायरिंग का आरोप लगाया है. सूचना के बाद बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार, सीओ सुमित कुमार आनंद के साथ सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत किया.

क्या है मामला-

मुखिया बेदामी देवी द्वारा खेमतरनीथान गांव स्थित पंचायत भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना था. पंचायत भवन पूर्व मुखिया नित्यानंद कुमार के आवास से महज 20 फीट की दूरी पर है. पंचायत भवन के समीप झंडोत्तोलन स्थल से महज 10 से 15 गज दूर अपने आवास के आगे पूर्व मुखिया नित्यानंद कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इसी क्रम में दोनों पक्ष पुरानी रंजिश की वजह से आपस में भिड़ गये और दोनों पक्ष द्वारा जमकर रोड़ेबाजी किया गया. जिसमें रोड़ा लगने से एक पक्ष के शिवदानी यादव का सिर फट गया, जबकि उसके भाई नंदकिशोर यादव के पैर में चोट लगी. कुछ अन्य लोग भी चोटिल हुए. मुखिया समर्थक दो लोगों के भी जख्मी होने की सूचना है.

Also Read: RRB-NTPC Result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे PHOTO
पूर्व में भी पंचायत चुनाव के दौरान दोनों पक्ष के बीच हुई थी मारपीट-

पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान भी दोनों पक्ष आपस में भिड़े थे और जमकर मारपीट हुई थी. मामले को लेकर दोनों ही पक्ष द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया. तभी से उक्त पंचायत में तनाव व्याप्त है.

बोले थानाध्यक्ष

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर रोड़ेबाजी हुई जिसमें दोनों पक्ष के पांच लोगों के जख्मी होने की सूचना है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग एवं रोड़ेबाजी का आरोप लगा रहे है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें