25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं क्षेत्र के शीर्ष नक्सली कमांडर, जानें पुलिस कर रही ये काम

पुलिस भी इस दिशा में पुरी सख्ती से ऑपरेशन चला कर उनके मंसूबों पर पानी फेरने में लगी है. इस संबंध में एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि पुलिस, एसटीएफ, एसएसबी व कोबरा बटालियन के द्वारा भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

लखीसराय में विगत दो माह के दौरान जहां क्षेत्र के तीन कुख्यात नक्सलियों नागेश्वर कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा के द्वारा जमुई जिला में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया, जबकि उसके महज डेढ़ महीने के बाद 15 लाख का इनामी पिंटू राणा व उसकी पत्नी 25 लाख की इनामी करुणा के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद से क्षेत्र में नक्सली संगठन कमजोर होता दिख रहा है. उसके बाद से लगातार नक्सलियों के छुपाये सामानों की भी बरामदगी के साथ ही नक्सलियों की गिरफ्तारी भी होने लगी है. अभी चार अगस्त को ही लखीसराय शहर के कवैया थाना क्षेत्र से तेलंगाना इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर हार्डकोर नक्सली मनश्याम दास की गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है. वहीं नक्सली संगठन पर इसका गहरा असर हुआ है.

पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर रखी जा रही कड़ी नजर

सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के कई हार्डकोर नक्सली के परिवार के सदस्य भी पुलिस के संपर्क में आकर अपने परिवार के नक्सली सदस्य को सरेंडर कराने की बात करने लगे हैं. जिसके बाद से शीर्ष नक्सली नेताओं के द्वारा अपने साथियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा उनको परिवार से मिलने पर मनाही कर दी गयी है. हालांकि शीर्ष नक्सली नेताओं के द्वारा अपने भरोसेमंद साथियों को क्षेत्र में फिर से संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गयी है. जो क्षेत्र में 10 से 12 की संख्या में नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंचकर लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि नक्सलियों का दस्ता वर्तमान में वैसे लोगों को चिह्नित करने में लगा हुआ है जो अर्जुन कोड़ा व बालेश्वर कोड़ा दस्ते से प्रताड़ित हुए थे. वैसे लोगों के पास जाकर उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: गोपालगंज में मुहर्रम की साफ-सफाई में जुटा था पूरा परिवार, पानी समझ कर एसिड पी लिया आठ साल का बच्चा
परिजनों से भी मुलाकात पर लगाया जा रहा बैन

पुलिस भी इस दिशा में पुरी सख्ती से ऑपरेशन चला कर उनके मंसूबों पर पानी फेरने में लगी है. इस संबंध में एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि पुलिस, एसटीएफ, एसएसबी व कोबरा बटालियन के द्वारा भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों से भी समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया जा रहा है. यदि नक्सली पुलिस के समक्ष सरेंडर करते हैं तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस व सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें