10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय: गांव के सड़क निर्माण में बाधक बना मकान, तो दर्जनों ग्रामीणों ने खुद तोड़ा अपना घर

लखीसराय के रामचंद्रपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो बहरघारा टोला के दर्जन से अधिक मकान मालिक सड़क के लिए अपनी निजी जमीन में बने मकान को खुद तोड़कर मिसाल कायम कर रहे हैं.

इंच भर जमीन के लिए जहां लोग मारपीट से लेकर हत्या करने से गुरेज नहीं करते हैं, वहीं लखीसराय के रामचंद्रपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो बहरघारा टोला के दर्जन से अधिक मकान मालिक सड़क के लिए अपनी निजी जमीन में बने मकान को खुद तोड़कर मिसाल कायम कर रहे हैं. बहरघारा टोला की स्थिति यह थी कि कोई किसान अगर माथे पर घास का छोटा सा बोझा लेकर घर जाना चाहता, तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता था. हालात यह थी कि चार पहिया वाहन की बात तो दूर, बाइक भी बड़ी मुश्किल से गुजरते थे.

2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवा चंदन ठाकुर रामचंद्रपुर पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य सरिता देवी के निर्वाचित होने पर लोगों में एक आशा की किरण जगी. मुखिया व वार्ड सदस्य दोनों ने अपनी कमान वार्ड दो के ही निवासी समाजसेवी सुभाष सिंह ठेकेदार के हाथों पूर्ण आस्था व विश्वास के साथ सौंप दी. फिर क्या था, स्थानीय लोगों में सड़क निर्माण के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गयी.

आरजू-विनती का अभियान चलाया

बिनिष कुमार, महेश सिंह आदि युवकों की टोली सुभाष सिंह के नेतृत्व में सड़क निर्माण के रास्ते में आड़े आने वाले मकान मालिकों से आरजू विनती का अभियान चला दिया. धीरे-धीरे करीब-करीब प्रस्तावित सड़क किनारे बसे सभी लोगों की सहमति मिल गयी. लोगों ने खुद मजदूर रखकर जरूरत के अनुसार अपना मकान, सीढ़ी, पोर्टिको, किचेन, गोहाल, गोशाला आदि तोड़कर खुशी-खुशी हटा लिया. 12 फीट से अधिक चौड़ी एवं लगभग 13 सौ फीट लंबी सड़क के निर्माण के लिए सारी बाधाएं दूर हो गयीं. इस बीच मकान के साथ-साथ दर्जनों कीमती पेड़, बांस बिट्टी को भी हटाया गया. इसके पूर्व सुभाष सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के सामूहिक सहयोग से ग्रामीण कार्य विभाग के जेई की मौजूदगी में भू-मापी करायी गयी थी.

Also Read: बिहार में फर्जी बैंक गारंटी पर 168 करोड़ रुपए का घोटाला, सीबीआई ने दर्ज की प्राथमिकी
इन्होंने घर तोड़े

रंजीत सिंह, हरेराम सिंह, राकेश कुमार, विकास कुमार, पप्पू सिंह, गणेश शर्मा, राजेश कुमार, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, गायत्री देवी शिक्षिका, अनिल शर्मा, शिक्षक वशिष्ठ सिंह, नारायण झा, राम उदय सिंह, रामलगन सिंह, पप्पू सिंह सिपाही, राजकिशोर सिंह, दाने सिंह, रामानुज शर्मा, कार्यानंद शर्मा, रामाश्रय शर्मा आदि लोगों द्वारा खुद का नुकसान उठाकर दिया गया सहयोग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें