20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका सीओ के सरकारी वाहन से जब्त हुआ 10 बोरा चावल, ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री को दी थी सूचना

Jharkhand news, Latehar news : लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी (District Supply Officer) संतोष कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में एक सरकारी गाड़ी में लदे 10 बोरा राशन का चावल जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन मनिका अंचलाधिकारी नंदकुमार राम का है. राशन का चावल मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा के द्वारा उक्त वाहन को जब्त कर मनिका थाना ले आयी है. इस संबंध में अंचलाधिकारी श्री राम संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये.

Jharkhand news, Latehar news : मनिका (लातेहार) : लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी (District Supply Officer) संतोष कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में एक सरकारी गाड़ी में लदे 10 बोरा राशन का चावल जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन मनिका अंचलाधिकारी नंदकुमार राम का है. राशन का चावल मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा के द्वारा उक्त वाहन को जब्त कर मनिका थाना ले आयी है. इस संबंध में अंचलाधिकारी श्री राम संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये.

ग्रामीणों की सूचना पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिंह द्वारा की गयी इस कार्रवाई पर सफाई देते हुए अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने बताया कि उक्त राशन अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों के बीच वितरण के लिए नामुदाग भेजा गया था. हालांकि, यह पूछे जाने पर कि राशन का चावल सरकारी वाहन से गांव में क्यों भेजा गया. इस पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये.

जानकारी के अनुसार, प्रखंड खाद्य गोदाम (FCI) से रविवार (27 सितंबर, 2020) को उक्त सरकारी वाहन में 20 बोरा राशन का चावल वाहन के चालक हैदर के द्वारा अपने नामुदाग स्थित घर में ले जाया गया था. रास्ते में उसने 10 बोरा चावल कहीं बेच दिया था.

Also Read: Sarkari Naukri 2020 : झारखंड में उर्दू के रिक्त पदों पर जल्द बहाल होंगे शिक्षक, बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
ग्रामीणों ने दी मंत्री को सूचना

चालक हैदर के द्वारा राशन का चावल बेचे जाने की भनक ग्रामीणों को लग गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव को दी. सूचना मिलने पर श्री उरांव ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने तत्काल छापामारी किया और नामुदाग में चालक हैदर के घर से सरकारी वाहन पर 10 बोरा राशन का चावल जब्त किया गया. सरकारी वाहन में राशन का चावल बरामद होने के बाद चर्चा का बाजार गरम रहा. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की.

सरकारी वाहन से चावल लाने के मामले में हो रही है जांच : जिला आपूर्ति पदाधिकारी

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी के सरकारी वाहन से 10 बोरा राशन का चावल बरामद किया गया है. चावल किस परिस्थिति में सरकारी वाहन से गांव में भेजा गया था, इसकी जांच की जा रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें