Jharkhand news: लातेहार जिला अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) के छिपादोहर वन प्रक्षेत्र से दो शिकारियों को 5 भरठुआ बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 शिकारी भागने में सफल रहे. पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve- PTR) प्रबंधन और पुलिस द्वारा शिकारियों के खिलाफ चलाये जा रहे छापामारी अभियान के दूसरे दिन सफलता मिली है.
गिरफ्तार शिकारियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू गांव के कृष्णा सिंह व अशोक सिंह शामिल है. वहीं, फरार आरोपियों में बंधु उरांव, शत्रुघ्न उरांव व सुकन सिंह (सभी चुंगरू गांव निवासी) के नाम शामिल है. दोनों को पीटीआर के लुकइया ग्रास प्लाट में हिरण (चीतल) का शिकार करते समय पकड़ा गया. पांचों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर रेंज के लुकइया ग्रास प्लॉट में शिकारियों की गतिविधि बढ़ गयी है. इसी सूचना के आधार पर टीम गठित कर शिकारियों की धर-पकड़ के लिए छिपादोहर पुलिस की मदद से अभियान चलाया गया.
छापामारी दल जैसे ही लुकइया के पास पहुंची तभी कृष्णा सिंह व अशोक सिंह सहित अन्य पांचों भागने लगे. टीम द्वारा करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उनमें से दौड़ा कर दो लोगों को पकड़ लिया गया. जबकि तीन लोग जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे.
डिप्टी डायरेक्टर श्री आशीष ने बताया कि शिकारियों की धर-पकड़ के लिए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा. जंगल में शिकार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. शिकारियों की गतिविधि को बढ़ता देख पूरे पलामू टाइगर रिजर्व को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सभी रेंज के पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए शिकारियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. छापामारी दल में बेतला प्रक्षेत्र के रेंजर प्रेम प्रसाद, वनपाल उमेश दुबे, संतोष सिंह, नंद कुमार मेहता, रोशन एक्का, नंदलाल साहू, सत्यनारायण उरांव व गुलशन सुरीन आदि के नाम शामिल है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला, लातेहार.