Jharkhand News: बॉलीवुड एक्टर किशु राहुल इन दिनों पलामू दौरे पर हैं. पलामू प्रमंडल क्षेत्र में स्थलों का भ्रमण कर फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन देख रहे हैं. इसी क्रम में वह रविवार को नेतरहाट पहुंचे. उनके साथ पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी भी नेतरहाट पहुंचे. उन्होंने एक्टर किशु राहुल को नेतरहाट सहित पलामू प्रमंडल में फिल्म शूटिंग के लोकेशंस की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया के लोग पलामू मंडल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आएं और फिल्मों की शूटिंग करें. उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी.
पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने एक्टर किशु राहुल को नेतरहाट के सन राइज, सन सेट, मंगोलिया प्वांइट्स, नेतरहाट विद्यालय, लोध जलप्रपात, गढ़वा के सुखलदरी, श्री बंशीधर नगर मंदिर आदि के बारे में उन्हें जानकारी दी. आयुक्त ने कहा कि पलामू प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा का क्षेत्र काफी खूबसूरत है. यहां फिल्म शूटिंग की बेहतर संभावनाएं हैं. पलामू प्रमंडल में विधि व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त है. यहां रहने के लिए गेस्ट हाउस, निजी होटल आदि सुविधाएं भी हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण पलामू में घने जंगल हैं, तो वाटरफॉल भी एक से बढ़कर एक हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है.
आयुक्त ने फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों से भी अपील की कि पलामू प्रमंडल क्षेत्र में आकर यहां की खूबसूरती को फिल्मों में स्थान दें. इससे पलामू प्रमंडल के लोगों को भी फायदा होगा. यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही क्षेत्र का विकास होगा. इसका सीधा फायदा स्थानीय लोगों को होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यहां फिल्मों की शूटिंग किया जाना सस्ता एवं सुलभ है. इससे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया के लोग पलामू मंडल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आएं और फिल्मों की शूटिंग करें. उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी.
रिपोर्ट: वसीम अख्तर