16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नेतरहाट में बन रहा बांस का होटल, जानें क्या होगी खासियत

नेतरहाट आने की सोच रहे हैं, तो इस बार बांस के होटल का मजा जरूर उठाइये. टेंट होटल के बाद अब आपको बांस के होटल की भी सुविधा उपलब्ध होगी. पर्यटकों के लिए बांस से निर्मित होटल आकर्षक का केंद्र होगा.

महुआडांड़ (लातेहार), वसीम अख्तर : नेतरहाट के अधिकतर भूमि के हिस्सों में जंगलों फैलाव है. साल, सागवान, सखुआ और बांस के घने जंगल हैं, स्थानीय भाषा में नेतरहाट का मतलब बांस का बाजार होता है. नेतरहाट आने वाले पर्यटकों को ठहरने के लिए यहां सरकारी एवं प्राइवेट सस्ते और लग्जरी रूम वाले होटल मौजूद है. दो साल पूर्व टेंट होटल भी नेतरहाट में पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हुआ. पर्यटक आनंद लेते हुए टेंट होटल में रुकते हैं, लेकिन पर्यटकों के लिए अब बांस से निर्मित होटल आकर्षण का केंद्र होगा. इसमें कला और झारखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देगी.

Undefined
झारखंड : नेतरहाट में बन रहा बांस का होटल, जानें क्या होगी खासियत 2

नेतरहाट पार्क से सटे बांस से निर्मित होटल का कराया जा रहा निर्माण

बड़े तालाब के बगल में नेतरहाट पार्क का निर्माण किया जा रहा है. पार्क में अधिकतर लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. पार्क के ठीक बगल में बांस द्वारा निर्मित एक होटल का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिसके निर्माण का कार्य प्रगति में है. वहीं, नवंबर माह से बांस हाउस को पर्यटक के ठहरने के लिए खोल दिया जायेगा. हालांकि ,इसका किराया कितना होगा, इसको लेकर अभी नहीं कहा गया है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा अनुमंडल जहां ब्लड बैंक की नहीं है सुविधा, एक यूनिट के लिए 26 किमी तय करनी पड़ती है दूरी

असम से मंगाया गया है बांस

बांस हाउस का निर्माण लोहरदगा जिला निवासी गौरव कुमार द्वारा कराया जा रहा है. गौरव कहते हैं कि नेतरहाट आया तब एक से बढ़कर एक होटल दिखा. मुझे ख्याल आया कि नेतरहाट में कुछ अलग प्रकार के होटल होनी चाहिए. मैने नेतरहाट में बांस से निर्मित हाउस के निर्माण का निर्णय लिया. आज नेतरहाट पार्क के बगल में ही ये बांस होटल का निर्माण कराया जा रहा है. हाउस निर्माण के लिए बांस असम से मंगाया गया क्योकि वहां का बांस बहुत मजबूत और मोटे होते हैं. फिर इस बांस हाउस के निर्माण के लिए मिस्त्री असम और कोलकाता से लाये गये हैं.

क्या कहते हैं हाउस निर्माण में लगे मिस्त्री

बांस से निर्मित हाउस बनाने वाले मिस्त्री कहते हैं कि सबसे पहले बांस को मंगाकर स्टोर किया गया. बांस में किसी प्रकार की खराबी न आये एवं इसकी मजबूती बरकरार रहे, इसके लिए बांस को रिफायन किया गया. इसके बाद बांस से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. अक्टूबर माह तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. बंबू हाउस में छह रूम और एक हॉल बनाया जा रहा है. सभी रूम में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. अटैच बाथरूम भी होंगे. सभी चीजें बांस द्वारा निर्मित होगी. साथ ही इस होटल में झारखंडी व्यंजन पर्यटकों को परोसा जायेगा. मड़ुवा रोटी, बेंग साग, चावल, छिलका रोटी, ढकनी रोटी, पुआ समेत अन्य लजीज भोजन उपलब्ध होंगे. जहां पर्यटक नवंबर माह से इस होटल में ठहरकर नेतरहाट के मौसम और साथ झारखंडी व्यंजन का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: झारखंड : सरायकेला-खरसावां जिले में सुखाड़ की आशंका, धान के साथ मोटे अनाजों की खेती पर भी पड़ रहा असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें