24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 10th Result 2021 : केंद्रीय विद्यालय लातेहार की विशिष्ठा बनना चाहती है CBI ऑफिसर, गरिमा है सेकेंड टाॅपर

CBSE 10वीं का रिजल्ट आ गया है. लातेहार केंद्रीय विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस स्कूल में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड पोजिशन पर लड़कियां ही रही. वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा.

CBSE 10th Result 2021 (आशीष टैगोर, लातेहार) : CBSE 10वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय, लातेहार की विशिष्ठा मधुकर 94.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप किया है. वहीं, स्कूल की गरिमा सिंह ने 94.2 एवं ऋषिका सेवालिया ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Undefined
Cbse 10th result 2021 : केंद्रीय विद्यालय लातेहार की विशिष्ठा बनना चाहती है cbi ऑफिसर, गरिमा है सेकेंड टाॅपर 3

स्कूल की प्रिंसिपल देवनिसिया तिर्की ने बताया कि इस वर्ष CBSE 10वीं की परीक्षा में स्कूल के 47 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें 35 परीक्षार्थियों ने प्रथम एवं 12 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि स्कूल की ज्योति कुमारी व अलका कुमारी ने 93.23 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया है.

Undefined
Cbse 10th result 2021 : केंद्रीय विद्यालय लातेहार की विशिष्ठा बनना चाहती है cbi ऑफिसर, गरिमा है सेकेंड टाॅपर 4

जबकि मयंक राज ने 92.4, कुमारी सुनंदा साहू ने 87.6, साक्षी कुमारी ने 86.6, गौरव कुमार 85.8, निखिल सिंह ने 84 एवं स्नेहा कुमारी ने 83.2 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: पांचवां से दसवां स्थान प्राप्त किया. प्रिंसिपल श्रीमती तिर्की ने सफल सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक दृढ़ निश्चय के साथ आगे की शिक्षा जारी रखने की सलाह दी है. साथ ही स्कूल के टीचर्स को भी इस सफलता पर बधाई दी है.

Also Read: CBSE 10th Result 2021 : CBSE 10वीं में झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया के स्कूल टॉपर अभिजीत को मिले 97.60 % अंक CBI ऑफिसर बनना चाहती है विशिष्ठा

केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में प्रथम स्थान लाने वाली विशिष्ठा मधुकर ने बताया कि वह अपनी शिक्षा पूरी कर CBI की उच्चाधिकारी बनना चाहती है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के टीचर्स के अलावा अपने दिवगंत दादा- दादी के साथ माता- पिता को दी है.

IPS ऑफिसर बनना चाहती है गरिमा

वहीं, केंद्रीय विद्यालय लातेहार में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली गरिमा सिंह ने कहा कि वह IPS ऑफिसर बनना चाहती है. उसने बताया कि बचपन से ही वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती है. उसने अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता
समेत स्कूल के टीचर्स को दी है.

डॉक्टर बनना चाहती है ऋषिका

इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली ऋषिका सेवालिया ने कहा कि वह नीट क्वालिफाई कर एक कुशल चिकित्सक बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों के अलावा स्कूल के टीचर्स को दी है.

Also Read: टाटा स्टील में अप्रेंटिसशिप के लिए एक सप्ताह का समय बचा, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे भरे ऑनलाइन फाॅर्म जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम शत -प्रतिशत

दूसरी ओर, शहर के बाजकुम क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का CBSE 10वीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. इस वर्ष कुल 82 छात्र व छात्राओं ने CBSE 10वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें