Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सिक्का नहीं चलने से आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ बाजार में दुकानदार एक या दो रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं. वे कहते हैं कि एक या दो के सिक्के न तो बैंकों में जमा होते हैं और न ही महाजन उसे लेते हैं. इधर, अग्रणी बैंक प्रबंधक शांति प्रसाद टोप्पो ने कहा कि बैंकों में सिक्के जमा लिए जाते हैं. दुकानदारों को सिक्का लेना चाहिए.
आम लोगों की बढ़ी परेशानी
आम लोगों का कहना है कि उन्हें एक या दो रुपये का सामान लेने के लिए दुकानदारों को पांच रुपये का सिक्का या नोट देना पड़ता है. दुकानदारों द्वारा एक या दो रुपये काट कर उन्हें शेष राशि के चॉकलेट या फिर अन्य वस्तु दी जाती है. नहीं चाहते हुए भी उन वस्तुओं को उन्हें लेना पड़ता है़ दुकानदारों का कहना है कि एक या दो के सिक्के न तो बैंकों में जमा होते हैं और न ही महाजन उसे लेते हैं. इससे उन्हें सिक्का लेने में परेशानी होती है.
भिखारी भी नहीं लेते हैं एक रुपया का सिक्का
बाजार में एक रुपये के सिक्के का चलन नहीं होने से भिखारी भी एक रुपया का सिक्का नहीं लेते हैं. कई बार तो इसको लेकर भिखारी व आमलोगों के बीच नोकझोंक भी हो जाती है. भिखारी कहते हैं कि जब बाजार में एक रुपया का सिक्का नहीं चलता है, तो वे इसको लेकर क्या करेंगे.
सिक्के नहीं लेने पर ग्राहक से विवाद
लातेहार शहर के बाइपास चौक में चाय व नमकीन की दुकान चलाने वाले आनंद कुमार ने कहा कि महाजन व बड़े दुकानदारों द्वारा एक व दो के सिक्के नहीं लेने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्राहकों द्वारा चाय व नमकीन लेने के बाद अक्सर सिक्के दिये जाते हैं. सिक्के नहीं लेने पर कई बार ग्राहक से बकझक हो जाता है. मजबूरी में उन्हें सिक्के लेने पड़ते हैं, लेकिन महाजनों द्वारा सिक्के नहीं लेने पर उनके पास सिक्के जमा हो जाते हैं.
सिक्का लेने से नहीं कर सकते इनकार
अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता ने कहा कि दुकानदारों को सिक्के लेना बाध्यता है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सिक्के का चलन बंद नहीं किया गया है, ऐसे में अगर कोई दुकानदार सिक्के लेने से मना करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. श्री गुप्ता ने कहा कि आमलोग बैंकों में भी जाकर सिक्के जमा करा सकते हैं. बैंक भी सिक्के जमा लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं.
बैंकों में भी जमा लिए जाते हैं सिक्के
अग्रणी बैंक प्रबंधक शांति प्रसाद टोप्पो ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा सिक्कों का चलन बंद नहीं किया गया है. इस कारण दुकानदारों को सिक्के लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंकों में भी सिक्के जमा लिए जाते हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
YOUTUBE
रिपोर्ट : आशीष टैगोर, लातेहार