Coronavirus In Jharkhand, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को राहत पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिला प्रशासन की पहल पर कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत किट के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री एवं आर्थिक मदद के रुप में दो हजार रूपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर नजारत उपसमाहर्ता मोहन लाल मरांडी ने प्रखंडों में मुख्यमंत्री राहत किट उपलब्ध करा दिया है. कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से मुख्यमंत्री राहत किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत प्रति मृत व्यक्ति के परिवार को मुख्यमंत्री राहत किट में दो हजार रूपये के अलावा पचास किलो चावल, 15 किलो आटा, पांच किलो दाल, पांच किलो आलू व दो किलो सरसों तेल उपलब्ध कराया गया है.
लातेहार प्रखंड के जर्नादन प्रसाद, दीपक कुमार, लीलावती देवी, रूपा देवी, अंजनी देवी, प्रेम सागर, दिलीप यादव, अजय कुमार, कलावती देवी, लालीधर साव, प्रमु सिंह, सुमित प्रसाद, करिश्मा कुमारी, जगन मिस्त्री, सोनी देवी, रामप्रित राय, इंद्रजीत यादव, जावेद अख्तर, अजय प्रसाद, संतोष आनंद एवं तारा देवी, मनिका प्रखंड के शत्रुधन लोहरा, बिरजू उरांव व अमृत प्रसाद गुप्ता, बरवाडीह प्रखंड के शांति कुंवर, जुबेरा बीवी, कुंती देवी, अतुल वर्मा व तेतरी देवी, चंदवा प्रखंड के काली सिंह, प्रभुदास मिंज, विजेन्द्र गंझु, राधा देवी व सरफुदीन अंसारी, महुआडांड़ प्रखंड के बलेसिस टोप्पो, किस्टोफर एक्का, जैरस मिंज, सुलेमान कुजूर, अनु टोप्पो, चांदनी खातून, रामेश्वर महतो एवं मनजेश मिंज, बालूमाथ प्रखंड के मो सोहेल, एस आलम, रतनलाल उरांव तथा धनु यादव को मुख्यमंत्री राहत किट दी गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra