16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: अपराधियों ने हाईवा पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे ड्राइवर-खलासी, जेल से मिलती है कंपनी के एमडी को धमकी

साइट इंचार्ज पल्लव दास ने बताया कि मिट्टी कटाई का कार्य चल रहा है. हाईवा मिट्टी खाली कर वापस आ रहा था. इसी बीच पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी हाईवा के सामने आ गए और फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली हाइवा के शीशे को छेद कर अंदर चली गयी. इसमें हाइवा चालक राजेंद्र कुमार गंझू व उपचालक बाल-बाल बचे.

बालूमाथ, लातेहार: लातेहार जिले के बालूमाथ इलाके में टोरी-शिवपुर रेल पथ पर थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी हाईवा (जेएच01ईएक्स-5517) पर मंगलवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है. इससे इलाके में दहशत फैल गयी है. ये घटना साईं कृपा टेलीकॉम एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साइट पर हुई है. इस घटना में हाइवा चालक (ड्राइवर) व उपचालक (खलासी) बाल-बाल बच गए. साईं कृपा कंपनी के एमडी कृपाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी अपराधियों द्वारा उनकी साइट पर गोली चलाई गई थी. इस मामले पर भी हम लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद जेल से हम लोगों को जानमाल के नुकसान पहुंचाने का धमकी भी दी गयी थी. थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. अभी तक किसी भी संगठन या गिरोह के द्वारा घटना की जिम्मेवारी नहीं ली गयी है. मामले की जांच जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

बाइक से आए और फायरिंग शुरू कर दी

साइट इंचार्ज पल्लव दास ने बताया कि मिट्टी कटाई का कार्य चल रहा है. हाईवा मिट्टी खाली कर वापस आ रहा था. इसी बीच पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी हाईवा के सामने आ गए और फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली हाइवा के शीशे को छेद कर अंदर चली गयी. इसमें हाइवा चालक राजेंद्र कुमार गंझू व उपचालक बाल-बाल बचे.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी के स्वागत को तैयार रांची, दो दिवसीय दौरे पर आ रहे झारखंड

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

चालक ने बताया कि मिट्टी खाली कर फिर मिट्टी लाने जा रहा था. मेरे साथ पोकलेन के उपचालक विजेंद्र उरांव भी था. इसी बीच अपराधियों ने बिना कुछ कहे-पूछे गोली चला दी. सूचना मिलते ही अमरवाडीह पिकेट प्रभारी कुबेर साव सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस ने दो 7.65 का खोखा भी बरामद किया है.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने मोरहाबादी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, अफसरों को दिए निर्देश

पहले भी साइट पर चल चुकी है गोली, मिलती है धमकी

साईं कृपा कंपनी के एमडी कृपाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी अपराधियों द्वारा उनकी साइट पर गोली चलाई गई थी. इस मामले पर भी हम लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद जेल से हम लोगों को जानमाल के नुकसान पहुंचाने का धमकी भी दी गयी थी. कुछ दिन पूर्व भी फोन पर धमकी दी गयी थी. इसकी सूचना बालूमाथ पुलिस को दे दी गई है.

Also Read: झारखंड: पीएम मोदी के लिए तैयार रहेंगे ए-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के चार ब्लड डोनर्स, स्वास्थ्य विभाग की है ये तैयारी

जल्द होगा मामले का खुलासा

इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. अभी तक किसी भी संगठन या गिरोह के द्वारा घटना की जिम्मेवारी नहीं ली गयी है. मामले की जांच जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन 10 हजार युवाओं को देंगे ऑफर लेटर, नयी नीतियां भी होंगी लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें