लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद साहू पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. गोली लगने के बाद राजेंद्र प्रसाद साहू की स्थिति गंभीर है. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने कस्तूरबा विद्यालय के समीप स्थित अपने कार्यालय में साहू बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद स्कूटी से अपने घर जाने के लिए निकले थे. जिस स्कूटी से वह घर जा रहे थे, उसे कोई और चला रहा था. साहू पीछे में बैठे थे.
साहू की स्कूटी का पीछा कर रहे थे बाइक सवार
इसी दौरान एक बाइक ने उस स्कूटी का पीछा करना शुरू कर दिया, जिस पर राजेंद्र प्रसाद साहू बैठे थे. साहू को बाइक सवार पर शक हुआ. उन्होंने गाड़ी रोककर बाइक सवार व्यक्ति से कुछ पूछना चाहा, लेकिन बाइक सवार भागने लगे. यह देख साहू ने उनका पीछा किया. इसी क्रम में झरीवा टोला स्थित दून स्कूल के समीप भाग रहे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. राजेंद्र प्रसाद साहू को तीन गोलियां लगीं हैं.
राजेंद्र प्रसाद साहू की बांह, जांघ और छाती में लगी है गोली
घटना के बाद तत्काल आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया. उनकी बांह, छाती व जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. पुलिस पूरे शहर का घेराबंदी कर सघन जांच अभियान में लगी है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
लोगों ने रांची-चतरा मुख्य पथ को किया जाम
सरेआम गोलीबारी की इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. राजेंद्र प्रसाद साहू को रिम्स रेफर किये जाने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये. रांची-चतरा मुख्य पथ को मुरपा मोड़ के समीप जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक एनएच-99 पर आवागमन पूरी तरह ठप है. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
लगातार कोयला व्यवसायियों को बनाया जा रहा निशाना
इन दिनों शहर में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. विशेषकर कोयला व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं. बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में कोयला का कारोबार करने वाले व्यापारियों पर पहले भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है. इससे पूर्व कोयला व्यवसायी मो मुजम्मिल के घर पर भी अपराधियों ने गोलीबारी की थी.
Also Read: एक करोड़ की रंगदारी के लिए गोविंदपुर में कोयला कारोबारी के घर फायरिंग, प्रिंस खान ने ली जिम्मेदारी
झामुमो नेता की गोली मारकर हुई थी हत्या
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की कुसमाही कोल साइडिंग परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पिछले दिनों चंदवा निवासी सह कोल व्यवसायी रंजीत गुप्ता पर भी रांची में जानलेवा हमला किया गया था. वे अब भी दिल्ली में इलाजरत हैं. शनिवार को फिर से अपराधियों ने एक कोयला व्यापारी को निशाना बनाया है. घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है.