Holi 2022: झारखंड के लातेहार जिले में होलिका दहन की खुशियां गम में बदल गयीं. आपसी विवाद में आदिम जनजाति समुदाय के एक शख्स ने अपने ही समुदाय के दो लोगों को गोली मार दी. इससे दोनों की हालत नाजुक है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. उधर, आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रही है.
होलिका दहन के दौरान मारी गोली
लातेहार जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसेली टोला हेठडीह में होलिका दहन के दौरान आपसी विवाद में विनोद बृजिया ने गोली चला दी. इससे गांव के दो लोग घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी जमील अंसारी ने 108 एंबुलेंस से घायलों को गारू रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां इनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के मामले में इन लोगों के बीच पहले से विवाद था.
Also Read: Holi 2022: जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर निकलेगी राधा-कृष्ण की दोल यात्रा, भक्तों के संग खेलेंगे रंग-गुलाल
आपसी विवाद में मार दी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात आपसी विवाद के कारण विनोद बृजिया ने बंदूक से दो लोगों को गोली मार दी. इससे आदिम जनजाति समुदाय के सोहन बृजिया एवं ज्ञान बृजिया जख्मी हो गए. जानकारी मिलने के बाद बारेसांढ़ थाना प्रभारी जमील अंसारी हेथडीह गांव पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा.
Also Read: झारखंड में नाबालिग से 7 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक आरोपी फरार
होली का माहौल गमगीन
गारू रेफरल अस्पताल में डाक्टर अरविंद कुमार के प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बारेसांढ़ थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. इस घटना से बारेसांढ़ में होली का माहौल गमगीन हो गया.
रिपोर्ट: कृष्णा प्रसाद गुप्ता