Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के सासंग पंचायत में राशि तिगुनी करने के नाम पर महिलाओं से 3 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. गांव के ही एक व्यक्ति ने पटना के एक कंपनी में पैसा देने और 5 साल बाद दोगुना से तीन गुना राशि दिलाने की बात कही थी, लेकिन अब महिलाएं खुद का ठगा महसूस कर रही है.
सासंग पंचायत की पीड़ित महिला माजदा खातून, अफसाना बीबी, नसरत बीबी, अनु बीबी, जबीना बीबी, अजमेरून बीबी, जेनब बीबी, रेहाना बीबी, सैरा बीबी, अजमेरून बीबी, खुशबु बीबी, सगीरा बीबी व प्राबती बीबी ने बताया कि सासंग ग्राम निवासी रामेश्वर उरांव द्वारा वर्ष 2011 में उनसे राशि दोगुनी करने के नाम पर पैसा लिया था.
पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, उरामेश्वर उरांव ने बताया था कि आदर्श महिला किसान समूह, पटना की एक कंपनी है. इससे जुड़ कर वे काम कर रहे हैं और कई लोगों को इससे जोड़ा है. वे लगातार उनके पास आते थे और इस कंपनी में पैसा लगाने की बात करते थे. महिलाएं उसकी झांसे में आ गयी. अपने परिजनों से छिपा कर 15-15 हजार रुपये उक्त कंपनी में जमा करने के लिए रामेश्वर उरांव को दिया.
उस वक्त रामेश्वर उरांव ने बताया था कि 5 साल में यह राशि दोगुनी हो जायेगी. जब 5 साल पूरे हो गये, तो वे अपनी जमा राशि मांगने रामेश्वर उरांव के घर गयी, तो उसने पैसों का भुगतान कराने के लिए एक माह का समय मांगा. लेकिन, एक माह बाद भी उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला. इसके बाद वे फिर रामेश्वर के पास गये, तो रामेश्वर ने भुगतान कराने का भरोसा देकर एक एग्रीमेंट एवं रकम भरा हुआ चेक सभी महिलाओं को दिया और कहा कि अगले 5 साल में यह राशि तिगुना हो जायेगा.
जब अगला 5 साल पूरा हुआ, तो महिलाएं फिर रामेश्वर उरांव के पास गयी. इस बार रामेश्वर उरांव ने कहा कि वह कंपनी भाग गयी है. अब आप लोगों का भुगतान नहीं हो सकता है. इसके बाद से महिलाएं खुद को ठगा महसूस कर रही है.
वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह सही है कि उन्होंने राशि तीन गुना कर देने के नाम पर महिलाओं से पैसा लिये थे. लेकिन वे पैसा हड़पे नहीं हैं. उक्त कंपनी में जमा किये थे, लेकिन अब वह कंपनी भाग गयी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के लोगों से बातचीत चल रही है. कंपनी ने राशि चुकता करने की बात कही है.
Posted By : Samir Ranjan.