13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : लातेहार में 23 हार्डकोर इनामी नक्सलियों का पोस्टर जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार : लातेहार जिला की पुलिस ने एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये के हार्डकोर नक्सलियों का पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी देने की अपील लोगों से की है. इसके तहत बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित करौना थाना के सलेमपुर गांव निवासी विमल उर्फ राधेश्याम यादव 25 लाख रुपये का हार्डकोर नक्सली है. पुलिस ने इसका पोस्टर भी जारी किया है.

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला की पुलिस ने 23 हार्डकोर इनामी नक्सलियों का पोस्टर जारी किया है. इन नक्सलियों पर एक लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का इनाम है. इन नक्सलियों की जानकारी देने वालों की पहचान जहां गोपनीय रखी जायेगी, वहीं उन्हें इनामी नक्सलियों की राशि से पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस संबंध में पुलिस ने फोन नंबर भी जारी की है.

लातेहार जिला की पुलिस ने एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये के हार्डकोर नक्सलियों का पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी देने की अपील लोगों से की है. इसके तहत बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित करौना थाना के सलेमपुर गांव निवासी विमल उर्फ राधेश्याम यादव 25 लाख रुपये का हार्डकोर नक्सली है. पुलिस ने इसका पोस्टर भी जारी किया है.

15 लाख का इनाम नक्सली

15 लाख के इनामी नक्सलियों में चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना के बांसखूंटा के नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय यादव और लातेहार जिला अंतर्गत हेरहंज थाना स्थित सिकिद के छोटू जी उर्फ छोटू खरवार उर्फ छोटू सिंह का पुलिस ने पोस्टर जारी किया है.

Undefined
Jharkhand crime news : लातेहार में 23 हार्डकोर इनामी नक्सलियों का पोस्टर जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम 4
10 लाख का इनामी नक्सली

लातेहार जिला अंतर्गत बरवाडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह छोटका टोला निवासी मृत्युंजय भुईयां उर्फ फ्रेश भुईयां उर्फ अवधेश जी, निंदिर रेहलदाग निवासी बलराम उरांव, चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोला निवासी रवींद्र गंझू उर्फ सुरेंद्र गंझू और पलामू जिला अंतर्गत पांकी थाना क्षेत्र के आबुन निवासी निरज सिंह खरवार उर्फ संजय खरवार पर 10 लाख रुपये का इनाम है.

Also Read: Jharkhand Crime News : लातेहार में नक्सली नरेश गंझू गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहा था योजना
Undefined
Jharkhand crime news : लातेहार में 23 हार्डकोर इनामी नक्सलियों का पोस्टर जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम 5
5 लाख का इनामी नक्सली

लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के मडमा निवासी अगनू गंझू, लातेहार थाना क्षेत्र स्थित बारियातू जयगीर निवासी प्रदीप सिंह खरवार उर्फ चेरो, चंदवा थाना क्षेत्र स्थित दुघीमाटी निवासी बालक गंझू, बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित हुंडराटांड गणेशपुर निवासी शीतल मोची उर्फ शीतल राम उर्फ शीतल रविदास, मनिका थाना क्षेत्र के माईल मटलौंग निवासी किशोर उर्फ विमल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के झीरमोतकोमा निवासी नेशनल भोक्ता उर्फ संजीव उर्फ नेशनल भुईयां, पलामू जिला अंतर्गत नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के करकट्टा टोला सियार भोका निवासी संतु भुईयां उर्फ संतोष भुईयां उर्फ धनंजय भुईयां, पांकी थाना क्षेत्र के गडीहारा निवासी नागेंद्र उरांव और बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया थाना क्षेत्र के चक्रबंधा माहुलानी निवासी मनीष यादव उर्फ मनीष जी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

Undefined
Jharkhand crime news : लातेहार में 23 हार्डकोर इनामी नक्सलियों का पोस्टर जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम 6
एक लाख का इनामी नक्सली

लातेहार पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सलियों का भी पोस्टर जारी किया है. इसके तहत लातेहार जिला के चंदवा थाना अंतर्गत दुधीमाटी निवासी जितेंद्र गंझू, मनिका थाना क्षेत्र स्थित दंदु निवासी सुखलाल विरिजिया उर्फ अकेला, गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई थाना क्षेत्र के लावाही निवासी राजू भुईयां, चतरा जिला अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के हुम्बी निवासी रवि जी उर्फ शंभु, लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार थाना क्षेत्र स्थित उज्ज्वल उर्फ अनिल तुरी, बिहार के अरवल जिला अंतर्गत किंजिर थाना क्षेत्र के नगवा निवासी कारू जी उर्फ बंधु और अरवल जिला अंतर्गत किंजिर थाना क्षेत्र के निरखपुर निवासी बबलू राम उर्फ बाबुलाल जी के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.

यहां दे सकते हैं सूचना

पुलिस ने कई पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया. नक्सलियों की जानकारी इन नंबर पर दे सकते हैं.


पदाधिकारी : मोबाइल नंबर

पलामू क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police)- 9431706134

पुलिस अधीक्षक(SP), लातेहार – 9431706262/9572131888/6207182592

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) (Additional Superintendent of Police- Operations), लातेहार : 9340469944

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Subdivision Police Officer), लातेहार : 9431706263

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Subdivision Police Officer), बरवाडीह : 9431706265

पुलिस निरीक्षक (Police Inspector) सह थाना प्रभारी, चंदवा : 9431706275

पुलिस निरीक्षक (Police Inspector) सह थाना प्रभारी, लातेहार : 9431706273

थाना प्रभारी (Police Station Incharge), बालूमाथ : 9431706276

थाना प्रभारी (Police Station Incharge), मनिका : 9431706274

थाना प्रभारी (Police Station Incharge), बरवाडीह : 9431706277

थाना प्रभारी (Police Station Incharge), गारू : 9431706278

थाना प्रभारी (Police Station Incharge), महुआडांड़ : 9431706279

थाना प्रभारी (Police Station Incharge), नेतरहाट : 9431706280

साइबर सेल, लातेहार : 6206159795

Also Read: Jharkhand Crime News : लातेहार की पुलिस ने क्रिमिनल सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह की तोड़ी कमर, 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें