Jharkhand Cyber Crime News (लातेहार) : लातेहार के दो लोगों से गाड़ी दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमनल्स ने करीब 70 हजार रुपये की ठगी कर दी. सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम निवासी अधिवक्ता विवेक कुमार गुप्ता और बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह से साइबर क्रिमिनल्स ने ठगी की है. इस मामले में लातेहार जिले की पुलिस ने बिहार के बारिस अलीगंज से साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने दी.
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम गांव निवासी अधिवक्ता विवेक कुमार गुप्ता से साइबर अपराधियों द्वारा स्नेपडील मार्केटिंग में टाटा सफारी जीतने के नाम पर 50 हजार रुपये ठग लिए थे. वहीं, बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह से भी साइबर क्रिमिनल्स द्वारा स्नेपडील मार्केटिंग में टाटा सफारी वाहन जीतने के नाम पर साढ़े 19 हजार रुपये ठग लिए थे.
सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि दोनों मामलों के निष्पादन के लिए पुलिस अधीक्षक, लातेहार के निर्देश पर बरवाडीह थाना के पुअनि राहुल कुमार मेहता के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामारी दल के द्वारा बिहार के बारिस अलीगंज में छापामारी कर आरोपी योगेंद्र कुमार चौधरी एवं आलोक कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से कांड में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. छापामारी अभियान में पुअनि राहुल कुमार मेहता के अलावा तकनीकी शाखा के आरक्षी विरेंद्र कुमार व सुरेश कुमार तथा जिला बल के जवान शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.