11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहे युवक को हाथियों ने मार डाला, प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की ऐसे बची जान

चंदवा के दोस्तों के साथ रात के वक्त जंगल में पिकनिक (picnic in the forest) मना रहे युवक खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. तभी हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुन युवक खाना छोड़ कर भागने लगे. इसी क्रम में अतीत गिर पड़ा और हाथियों (elephants) ने उसकी जान ले ली.

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में अपने दोस्तों के साथ रात में जंगल में पिकनिक मना रहे अतीत टोप्पो नामक युवक की हाथियों ने जान ले ली. प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की मानें, तो वह किसी तरह अपनी जान बचा पाया. पहले यहां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश उसका आयोजन टल गया था. इसके बाद ये युवक पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया.

शनिवार की रात शहर के लाइन होटल मोहल्ला निवासी एक छात्र की मौत हाथी के कुचलने से हो गई. उक्त घटना प्रखंड की डूमारो पंचायत अंतर्गत मोचीचोला गांव की है. मृतक की पहचान अतीत टोप्पो (पिता नोलोर प्रभात टोप्पो) के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार मोचीटोला में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था. ये मैदान चारों ओर जंगली वन क्षेत्र से घिरा है. आसपास के लोगों की मानें तो शनिवार को यहां फुटबॉल मैच किसी कारणवश नहीं हो पाया था. आयोजक ने मटन-भात बनाकर पिकनिक मनाने की योजना बनाई थी.

Also Read: National Sports Day 2021 : किसान के बेटे हैं नेशनल फुटबॉलर, दुनिया में किया नाम रोशन, लेकिन हैं मायूस

दोस्तों के बुलाने पर अतीत भी चंदवा के दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने गया था. रात करीब 9:00 बजे जंगल में ही सभी लोगों के खाना खाने की तैयारी थी. इसी दौरान हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज युवकों ने सुनी. युवक खाना छोड़ कर भागने लगे. एक प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की मानें तो इस दौरान वहां छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे. हाथियों के आने के बाद सभी भागने लगे. भागने के क्रम में ही अतीत गिर पड़ा और हाथियों ने कुचलकर उसकी जान ले ली.

Also Read: National Sports Day 2021 : झारखंड के कोडरमा में खेल सुविधाओं की कमी के बीच खिलाड़ियों के हौसले की उड़ान

बच्चे की मानें तो आयोजन स्थल पर रखी एक चौकी के नीचे वह छिप गया था. किसी प्रकार उसकी जान बच पायी. सूचना के बाद रविवार की सुबह रेंजर राकेश कुमार, थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भिजवाया. वन विभाग की पहल पर तत्काल परिजनों को 40,000 नकद सहायता राशि दी गई है.

Also Read: National Sports Day 2021:तीरंदाजी छोड़ मिट्टी के बर्तन बना रहा झारखंड के सरायकेला का धनुर्धर शिव कुमार कुंभकार

बताते चलें कि मृतक की मां राजकीय मध्य विद्यालय झिलिंग की प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. तीन भाई एक बहन में मृतक दूसरे स्थान पर था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मूल रूप से मृतक के पिता बरटोली (महुआडांड़, लातेहार) के रहनेवाले हैं. अन्त्यपरीक्षण के बाद चंदवा स्थित कब्रिस्तान में ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. आपको बता दें कि इन दिनों हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. एक माह के भीतर अब तक प्रखंड में चार लोगों की जान ले चुके हैं.

Also Read: National Sports Day 2021: विश्व की नंबर 1 तीरंदाज रांची की दीपिका कुमारी को कितना जानते हैं आप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें