Jharkhand News : लातेहार (संतोष) : लातेहार जिले के बरवाडीह केचकी संगम तट पर पलामू जिले के मेदिनीनगर के तीन लड़के पानी की तेज धार में बह गए. नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है. एक का शव बरामद कर लिया गया है. अन्य दो शवों की तलाश की जा रही है.आपको बता दें कि आज सुबह यहां सात लड़के नहाने आए थे. इस दौरान ये हादसा हुआ है.
लातेहार जिले के बरवाडीह केचकी संगम तट पर बड़ा हादसा हुआ है. इसमें पलामू जिले के मेदिनीनगर के रहनेवाले तीन लड़के नहाने के दौरान पानी की तेज धार में बह गये. इस हादसे में एक लड़के का शव बरामद कर लिया गया है. दो अन्य शवों की तलाश की जा रही है.
लातेहार और पलामू की सीमा पर स्थित केचकी संगम तट पर पलामू जिले के मेदिनीनगर से ये लड़के आए थे. यहां कोयल नदी और औरंगा नदी का संगम है. आज सुबह मेदिनीनगर के सात युवक संगम में नहाने आए थे. संगम के पास चार लड़के तैर कर निकल गए, जबकि तीन लड़के पानी की तेज धार में बह गए. इसके बाद इनकी खोजबीन की जाने लगी.
Also Read: Jharkhand News : चार लोगों की हत्या से गुमला में दहशत, पढ़िए क्या है इस हत्या का राज ?
नहाने के दौरान हुए इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पानी की तेज धार में बह गए तीन लड़कों की खोजबीन शुरू की. इस दौरान एक लड़के का शव बरामद हुआ है. इस लड़के का नाम नीरज कुमार (18 वर्ष ) बताया जा रहा है. दो लड़कों की तलाश की जा रही है.
Also Read: दुमका में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के मजदूरों से घूमता है देश का आर्थिक पहिया
दो लड़के लापता हैं. इनका नाम सोनू कुमार और टोनू कुमार उर्फ अभिनव (18 वर्ष) बताया जा रहा है. इस हादसे में चार लड़के बच गए हैं, उनमें आदित्य कुमार, मृत्युंजय कुमार, अंकित कुमार व अभिषेक कुमार हैं. ये सभी पलामू जिले के मेदिनीनगर के रेड़मा के निवासी हैं.
पलामू प्रमंडल के ऐतिहासिक पिकनिक स्पॉट औरंगा-कोयल नदी के संगम तट केचकी में नहाने गये सात युवक नदी की तेज धार में बह गये. इस घटना में नीरज कुमार (18 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि सोनू कुमार और टोनू कुमार उर्फ अभिनव की खोजबीन की जा रही है.
Also Read: दिशोम गुरु का शपथ लेना ऐतिहासिक पल, हरिवंश से सांसदों को मिलेगी प्रेरणा : हेमंत
नीरज कुमार का शव पलामू के चियांकी के बखारी से बरामद किया गया है. दो की तलाश की जा रही है. चार अन्य युवा आदित्य कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार किसी तरह से उफनती नदी से बाहर सुरक्षित निकल गये. घटना आज सुबह 5:30 बजे की है.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छेड़खानी के आरोपी प्राचार्य के खिलाफ दिये जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि औरंगा -कोयल संगम में स्नान करने के लिए पलामू जिले के मेदिनीनगर के रेड़मा से स्कूटी पर सवार होकर ये लड़के सुबह करीब 5:30 बजे संगम तट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी को खड़ी कर नदी में नहाने के लिए कूद गये, लेकिन नदी के पानी का बहाव तेज होने के कारण सभी डूबने लगे.
Also Read: CBI ने बढ़ायी लालू यादव की मुश्किलें, CRPC 427 को आधार बना जमानत का किया विरोध
चार लोग नदी के बहाव के साथ कुछ दूर जाने के बाद किनारे आ गये, जबकि तीन नदी की धार में बह गये. नदी से बाहर आए युवकों द्वारा जब आवाज लगायी गयी, तब आसपास के लोग पहुंचे और लापता युवाओं की खोजबीन शुरू की गयी. जानकारी मिलने पर बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे. संगम के आसपास में गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. इस बीच घटनास्थल पर सभी युवाओं के परिजन पहुंच चुके थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra