24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू टाइगर रिजर्व में 11 हजार वोल्ट का करंट लगाकर एक हाथी को मारा, दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

पलामू टाइगर रिजर्व के लाभर गांव के समीप एक नर हाथी को 11 हजार की करंट देकर मार दिया गया. वन विभाग ने क्षेत्र के सहादुर सिंह के खेत से हाथी को बरामद किया. इस मामले में सहादुर सिंह की पत्नी समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, सहादुर सिंह फरार है.

Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve- PTR) के गारू पश्चिमी रेंज के लाभर गांव के समीप 30 वर्षीय नर हाथी को 11 हजार वोल्ट की तार से करंट लगाकर मार दिया. मंगलवार को सहादूर सिंह के खेत में हाथी के शव को वन विभाग ने बरामद किया. इस मामले में सहादुर सिंह की पत्नी इसमतिया देवी और नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं, सहादुर सिंह फरार है.

झाड़ियों में छुपा कर रखा था बिजली का तार

आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाथियों के खेत में आकर फसल नष्ट करने से परेशान लोगों ने बिजली करंट देकर उसकी मौत की घाट उतारा होगा. इधर, सहादुर सिंह के खेत में हाथी को मारने के बाद बिजली के तार को झाड़ियों में छिपा कर रख दिया गया था. हाथी के मारे जाने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान के दौरान बिजली के तार को झाड़ियों से बरामद किया.

मृत हाथी के शरीर में मिली गोली

पलामू टाइगर रिजर्व के साउथ डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि सहादूर सिंह ने अन्य लोगों के सहयोग से उच्च बिजली क्षमता वाले विद्युत तार के संपर्क में लाकर हाथी को मार दिया है. घटना के बाद डा रवि नंदन, प्रमोद कुमार और मीरा सिंह द्वारा हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर कुछ लोहा जैसी चीज होने की आशंका व्यक्त की गयी. जिसके बाद हाथी के शरीर से एक गोली भी बरामद किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, यह गोली काफी पुराना है. इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि पूर्व में कुछ दिन पहले हाथी को गोली भी मारा गया था जो वह उसके शरीर में मौजूद रह गया था.

Also Read: Income Tax Raid: झारखंड में 100 करोड़ की अघाेषित संपत्ति का पता चला, आयकर विभाग का बड़ा खुलासा

सहादुर सिंह फरार

इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने सहादुर सिंह की पत्नी इसमतिया देवी और नारायण सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं, सहादुर सिंह फरार बताया गया है. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि इन दिनों कई हाथियों का झुंड फसल को खाने के लिए गांव की ओर रुख कर रहे हैं. इस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने ग्रामीणों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की है.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें