latehar news, latehar TPC Terrorists लातेहार : पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता कर जिले में सक्रिय टीपीसी के 14 इनामी उग्रवादियों की सूची जारी की है. श्री आनंद ने बताया कि विगत दिनों बालूमाथ की तेतरियाखाड़ कोलियरी में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में टीपीसी व कुछ आपराधिक गिरोह का हाथ रहा है.
एसपी द्वारा जारी की गयी सूची में चतरा जिले के लूटू गांव के गोपाल गंझू उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ सरदार जी (25 लाख), कुटिल गांव के मुकेश गंझू उर्फ मुनेश्वर (15 लाख), सिलदाग गांव के आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण, (15 लाख) व उदेश गंझू (पांच लाख), सुइयाटांड़ गांव के दशरथ उरांव उर्फ रौशन जी (पांच लाख), कारीमाडर गांव के राकेश गंझू उर्फ विराज (पांच लाख), सकटीटांड़ गांव के पत्थर जी उर्फ लक्ष्मण गंझू (एक लाख), एकता गांव के विकास गंझू (पांच लाख),
Also Read: पानी नहीं लाने पर दारोगा ने चालक को पीटा, हुआ सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
लावालौंग गांव के करीम जी उर्फ गुलाम जी (दो लाख), पलामू जिले के केंदल गांव के आरिफ जी उर्फ शशिकांत उर्फ सुदेश (10 लाख), लातेहार जिले के लक्षीपुर के प्रभात गंझू उर्फ सुदेश गंझू (पांच लाख), पतरातू गांव के वीरेंद्र गंझू (एक लाख), घुरे गांव के राकेश साव (एक लाख) व भलूवाही गांव के रमेश गंझू उर्फ बोदा जी (एक लाख) का नाम शामिल हैं.
Posted By : Sameer Oraon