15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के चार अपराधी को लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, नक्सली संगठन टीपीसी से भी है संबंध

Jharkhand News, Latehar News, Aman Saw and Sujit Sinha Gang, Crime in Jharkhand, Naxal, TPC: झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार में पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी से जुड़े कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए काम करते थे. गुमला जिला में सक्रिय झांगुर गिरोह से भी इनका संबंध बताया जाता है.

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह): झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार में पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी से जुड़े कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए काम करते थे. गुमला जिला में सक्रिय झांगुर गिरोह से भी इनका संबंध बताया जाता है.

सदर पुलिस ने अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम अनूप कुमार यादव (घाघरा), वीरेंद्र उरांव व सकिंद्र उरांव (लातेहार) तथा दिनेश राम (पिपरवार) हैं. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी.

एसपी ने बताया कि सभी अपराधी एक बोलेरो से चंदवा थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के कीनामाड़ से रविवार की शाम तथा एक अपराधी दिनेश राम को सोमवार को पिपरवार से गिरफ्तार किया गया.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11वीं में लिया दाखिला, 25 साल बाद राजनीति के साथ करेंगे पढ़ाई भी

इन अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, चार देसी पिस्तौल, एक बोलेरो कार, 9 एमएम का एक तथा देसी पिस्तौल के 10 मैगजीन, 41 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन व एक खोखा बरामद हुआ है. एसपी श्री आंनद ने बताया कि अमन साव व सुजीत गिरोह के लिए सभी अपराधी इस क्षेत्र में घटना को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार अनूप कुमार यादव जेल में बंद टीपीसी उग्रवादी अंशु यादव का साला है. सभी अपराधियों का संबंध टीपीसी उग्रवादी संगठन तथा गुमला जिला में सक्रिय झांगुर गिरोह से भी रहा है. सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. फरवरी, 2020 में चंदवा रेलवे साइडिंग में आगजनी की घटना तथा लातेहार में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलवे संवेदक विकास तिवारी पर इन्हीं लोगों ने अमन साव व सुजीत गिरोह के कहने पर गोली चलायी थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी (अभियान) विपुल पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम, लातेहार के थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, परिक्ष्यमान पुअनि आशुतोष यादव, जमील अंसारी, नीतीश कुमार, राहुल कुमार मेहता, शाहिद अंसारी, रोशन कुमार व राकेश कुमार राम भी मौजूद थे. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजे जाने से पूर्व सभी की कोरोना जांच करायी गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है.

Also Read: JAC Jharkhand 10th,12th Compartmental Exam: झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें