17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे लातेहार, बोले- गांव व टोलों तक पहुंचेगी सरकार की योजनाएं

Jharkhand news, Latehar news : गांव व टोलों तक सरकार की विकास योजनाएं पहुंचेगी और लोगों को सभी सुविधाएं मिलेगी. राज्य की हेमंत सोरोन की सरकार ने जनता के विकास का संकल्प लिया है. राज्य में किसानों की सरकार है. लातेहार पहुंचे झारखंड के खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने उक्त बातें पत्रकारों से बातचीत में कही.

Jharkhand news, Latehar news : लातेहार : गांव व टोलों तक सरकार की विकास योजनाएं पहुंचेगी और लोगों को सभी सुविधाएं मिलेगी. राज्य की हेमंत सोरोन की सरकार ने जनता के विकास का संकल्प लिया है. राज्य में किसानों की सरकार है. लातेहार पहुंचे झारखंड के खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने उक्त बातें पत्रकारों से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि राज्य में पैसे की कमी नहीं है. पूर्व के सरकार की गलत निर्णय के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, जिसे बहुत जल्द दूर कर लिया जायेगा. जिले में वृद्धा पेंशन पिछले 6 माह से नहीं मिल रही है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी परेशानी थी जिसे बहुत जल्द दूर कर राज्य के सभी जिलों को पेंशन का आवंटन उपलब्ध करा दिया जायेगा.

पूर्व की सरकारों पर प्रहार हुए कहा कि सिर्फ भवन बनाने से लोगों की समस्या दूर नहीं होगी. कई बड़े-बड़े भवन व कॉलेज बना दिये गये, लेकिन वहां शिक्षकों की बहाली नहीं हुई. भवन बेकार हो गये. राज्य की हेमंत सरकार इन सभी चीजों पर नजर रख कर काम कर रही है. गारू प्रखंड में 48 लाख रुपये के घोटाले में सिर्फ मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के सवाल पर कहा कि इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी भी दोषी है. प्रखंड में सबसे अधिक जवाबदेही प्रखंड विकास पदाधिकारी की होती है.

Also Read: चांडिल के झाड़ुआ मोड के पास बस व टैंकर के बीच सीधी टक्कर, 2 महिला की मौत, दर्जनों घायल

डॉ उरांव ने कहा कि इस विषय को लेकर विभागीय सचिव से बात कर अग्रेतर कार्रवाई करने पर चर्चा की जायेगी. इसके पूर्व पलामू जाने के क्रम में परिसदन भवन पहुंचने पर मंत्री श्री उरांव का कांग्रेस, राजद और जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, वरीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, प्रदेश राजद उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, रंजीत यादव, अरुण द्विवेद्वी, मुखिया गुंजर उरांव, बसंत यादव, आर्सेन तिर्की, रिंकू कच्छप समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें