22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी कामयाबी, गुरिल्ला विंग कमांडर नागेंद्र उरांव समेत दो नक्सली अरेस्ट

झारखंड की लातेहार पुलिस को आज मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है. भाकपा माओवादी के गुरिल्ला विंग कमांडर नागेंद्र उरांव और उसके सदस्य गोदम कोरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा है.

लातेहार. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में झारखंड की लातेहार पुलिस को आज मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है. भाकपा माओवादी के गुरिल्ला विंग कमांडर नागेंद्र उरांव और उसके सदस्य गोदम कोरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा है.

गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को झटका

झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसमें पुलिस को काफी सफलता मिल रही है. मंगलवार को लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नागेंद्र उरांव व गोदम कोरवा को अरेस्ट किया है. नागेंद्र उरांव भाकपा माोवादी गुरिल्ला विंग का कमांडर था, जबकि गोदम कोरवा गुरिल्ला विंग का सदस्य था. पुलिस की मानें, तो इन दोनों की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को झटका लगा है.

Also Read: भाकपा माओवादियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिल चुके हैं 169 आईईडी बम

ऑपरेशन ऑक्टोपस में मिली सफलता

माओवाद के खिलाफ लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में पिछले 8 महीने से ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को सफलता मिल रही है. लातेहार पुलिस द्वारा अरेस्ट भाकपा माओवादी के गुरिल्ला विंग का कमांडर नागेंद्र उरांव 24 वर्ष का है. उसके पिता का नाम सूरज उरांव है. वह पलामू जिले के पांकी प्रखंड के गड़िहारा का रहनेवाला है. भाकपा माओवादी के गुरिल्ला विंग का सदस्य गोदम कोरवा 30 वर्ष का है. ये गढ़वा जिले के भंडरिया का रहनेवाला है.

Also Read: झारखंड: शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें