17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लातेहार के नेतरहाट में नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों की जमकर की पिटाई, एक युवक की हुई मौत

लातेहार जिला अंतर्गत नेतरहाट क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस मुखबिरी के आरोप में पांच ग्रामीणों की जमकर पिटाई की. इस पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी. इस दौरान नक्सलियों ने स्कूल के दीवार पर नारे लिखकर ग्रामीणों को चेतावनी भी दी.

Jharkhand News: लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड प्रखंड के नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित दौना गांव में भाकपा माओवादियों ने पुलिस की मुखबीरी करने के आरोप में पांच ग्रामीणों की जमकर पीटाई की. इस पिटाई में जहां 38 वर्षीय देव कुमार प्रजापति पिता खीजहर प्रजापति की मौत हो गयी, वहीं 38 वर्षीय भूषण मुंडा पिता मुन्ना मुंडा, 40 वर्षीय मनराज प्रजापति (40), दुरूप पंचायत के पूरनाडीह गांव निवासी 35 वर्षीय बबलू अंसारी पिता स्वर्गीय अब्दुल अंसारी और 55 वर्षीय पत्ति बृजिया पिता स्वर्गीय ठीभू बृजिया माओवदियों की पीटाई से घायल हो गये हैं. माओवादियों ने सभी पर पुलिस की मुखबिरी करने आरोप लगाया है.

कोयल शंख जोनल कमिटी भाकपा माओवादी ने ली घटना की जिम्मेवारी

ग्रामीणों की पिटाई करने के बाद माओवादियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दौना के दीवार पर पुलिस मुखबिरी, दलाली एवं एसपीओ का काम छोड़ दो का नारा लिख कर ग्रामीणों को चेतावनी दी है. साथ ही माओवादियों ने असली समस्या विस्थापन और पलायन विरोधी आंदोलन पर जोर देने को कहा है. इस घटना की जिम्मेवारी कोयल शंख जोनल कमिटी भाकपा माओवादी ने ली है.

क्या है मामला

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात सात बजे 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली छोटू खेरवार के नेतृत्व में दो दर्जन हथियारबंद भाकपा माओवादियों का दस्ता पहले पुरनाडीह गांव पहुंचा. वहां बबलू अंसारी और पत्ति बृजिया को घर से निकाल कर रस्सी से बांधकर दोनों की पीटाई की. इसके बाद रात 10 बजे माओवादियों का दस्ता दौना गांव पहुंचा.

Also Read: भाकपा माओवादियों ने लातेहार में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, चतरा में जेसीबी को फूंका

नक्सलियों की पिटाई से देव कुमार की मौके पर हुई मौत

अपने घर के बाहर बैठे प्रधानमंत्री आवास स्वयंसेवक मनराज प्रजापति एवं नेतरहाट थाना के पूर्व चौकीदार मुन्ना मुंडा का बेटा भूषण मुंडा से नाम पूछने के बाद दोनों की पिटाई की. उसके बाद माओवादी दस्ता देवकुमार प्रजापति को घर से पकड़कर लाया और उसकी भी पिटाई की. माओवादियों की पिटाई से देव कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस की छापामारी अभियान तेज

इस घटना के बाद दोनों गांव में दहशत का माहौल है. महुआडांड़ के एसडीपीओ राजेश कुजूर की मानें, तो पुलिस जांच-पड़ताल तेज कर दी है. वहीं, छापामारी अभियान भी तेज कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक देव कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

अपने घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था देव कुमार

पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों की पिटाई से मारा गया देव कुमार प्रजापति अपने घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था. इसकी मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, परिवार वालों को अब आर्थिक संकट से भी गुजरना होगा. इसको लेकर भी परिवार वाले काफी परेशान हैं.

Also Read: रामगढ़ में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, पुलिस-अपराधी की मिलीभगत का नतीजा है गोली चालन की घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें