16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2023: नये साल के जश्न को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बेतला नेशनल पार्क में उमड़ रहे पर्यटक

बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पर्यटकों से अपील की गयी है कि जंगल क्षेत्र में किसी भी जगह पर पिकनिक नहीं मनाएं. इस पर प्रतिबंध है क्योंकि इससे आगजनी की घटना हो सकती है.

New Year 2023 : नववर्ष के स्वागत और साल 2022 के आखिरी दिन पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. बेतला नेशनल पार्क सहित सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं. लोग अपने मित्रों और सगे संबंधियों के साथ पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. इस दौरान वन विभाग के द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. दूसरी ओर स्थानीय लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए कई कदम उठाए गये हैं.

बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन की पर्यटकों से अपील

बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पर्यटकों से अपील की गयी है कि जंगल क्षेत्र में किसी भी जगह पर पिकनिक नहीं मनाएं. इस पर प्रतिबंध है क्योंकि इससे आगजनी की घटना हो सकती है. जंगल में आग फैल सकती है. इसलिए सावधान रहें. पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नदी किनारे पिकनिक मनाना लोगों के लिए ज्यादा उपयुक्त रहेगा. इतना ही नहीं, लोगों से यह अपील की जा रही है कि पर्यटन स्थलों पर कचरा इधर-उधर नहीं फेंकें क्योंकि इससे जंगली जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है.

शराब की बोतल नहीं छोड़ें

पर्यटकों के द्वारा कई जगह पर शराब की बोतलें छोड़ दी जा रही हैं. इस कारण अन्य पर्यटकों को परेशानी हो रही है. लोग शराब पीने के बाद बोतल फोड़ देते हैं. इस वजह से कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इनमें बच्चे और महिलाओं की संख्या अधिक है. केचकी औरंगा कोयल संगम स्थल पर सबसे अधिक कचरा फेंका जा रहा है. बालू पर बोतल के टुकड़े होने की वजह से कई बार लोग जख्मी हो जा रहे हैं.

Also Read: New Year 2023: हरे-भरे जंगलों के बीच महादेव का दर्शन कर नये साल की शुरुआत करने आएं महादेवगढ़ा

स्कूली बच्चों की संख्या है अधिक

इन दिनों पलामू, लातेहार एवं गढ़वा जिले के अलावा राज्य के कोने-कोने से कई विद्यालयों के बच्चे बेतला नेशनल पार्क घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. इनमें सरकारी विद्यालयों के अलावा कई निजी विद्यालय के बच्चे भी शामिल हैं.

शिकारियों पर रखी जा रही है विशेष नजर

नववर्ष को लेकर बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के जंगली इलाकों में हिरण सहित अन्य जंगली जानवरों के शिकार की रोकथाम के लिए वन विभाग के द्वारा विशेष गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. नियमित पेट्रोलिंग के अलावा भी जगह-जगह पर वन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि शिकारियों पर अंकुश लगाया जा सके. जगह-जगह पर कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है और सर्विलांस के द्वारा भी निगरानी की जा रही है. रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस कारण कुछ शरारती तत्व के लोग जंगल में उपद्रव मचाने की कोशिश करते हैं. वैसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बेखौफ घूमें पर्यटक

बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस की नजर है. जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. लगातार पुलिस के द्वारा भी पेट्रोलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि नववर्ष के जश्न मनाने में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए प्रशासन के द्वारा पूरी सुरक्षा दी जा रही है. पर्यटक बेखौफ घूम सकते हैं. बेतला नेशनल पार्क, केचकी औरंगा कोयल संगम, बरवाडीह ततहा झरना, मंडल डैम, गारू मिरचइया वाटर फॉल ,पलामू किला ,कमलदल झील ,सुग्गा बांध व लोध वाटर फॉल, नेतरहाट समेत अन्य स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें