34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू पर हमले के खिलाफ बाजार बंद, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध मार्च

रांची के मेडिका में भर्ती राजेंद्र साहू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि शनिवार की रात उनके सीने का ऑपरेशन किया गया, लेकिन गोली नहीं मिली. तीन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है.

बालूमाथ(लातेहार): बालूमाथ के तेली मुहल्ला निवासी कोयला कारोबारी व लातेहार के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को शनिवार की शाम अमन साव के गुर्गों ने गोली मार दी थी. उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दूसरी ओर हमले के विरोध में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को बालूमाथ में लोगों ने दुकानें स्वत: बंद कर दीं. इसके साथ ही विरोध मार्च निकाला. लोगों ने बालूमाथ थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. आपको बता दें कि वर्ष 2012 में भाकपा माओवादियों ने बालूमाथ स्थित उनके घर पर हमला कर दिया था. उन्होंने तीन मंजिला मकान से कूद कर अपनी जान बचायी थी. हालांकि इस घटना में उनके दोनों पैर टूट गये थे.

विरोध में लोगों ने किया था सड़क जाम

इससे पूर्व शनिवार को शाम छह बजे से रात दस बजे तक नाराज लोगों ने बालूमाथ थाना चौक व मुरपा मोड़ के समीप एनएच-99 को जाम कर दिया था. उधर, श्री साहू को मेडिका अस्पताल देखने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, चतरा सांसद सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व विधायक प्रकाश राम, प्रतुल नाथ शाहदेव पहुंचे. सभी ने घटना की निंदा की. घटना के बाद शनिवार की रात लातेहार एसपी अंजनी अंजन बालूमाथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Also Read: PHOTOS:रांची विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज,राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रवाना करेंगे तिरंगा यात्रा

राजेंद्र साहू की स्थिति गंभीर, वेंटिलेटर पर हो रहा है इलाज

रांची के मेडिका में भर्ती राजेंद्र साहू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि शनिवार की रात उनके सीने का ऑपरेशन किया गया, जिसमें गोली नहीं मिली. हालांकि गोली लगने के कारण आंतरिक अंग क्षतिग्रस्त हो गया है. तीन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है.

Also Read: सावन के पुरुषोत्तम मास में शिव का गण मानकर रांची के स्पेशल बच्चों की पूजा, इस एसोसिएशन ने ऐसे बांटीं खुशियां

दहशत में हैं कोयला कारोबारी

राजेंद्र साहू पर हुए जानलेवा हमले के बाद लातेहार व चतरा जिले के कोयला कारोबारी खौफ में हैं. कई कोयला कारोबारियों ने कहा कि अमन साव की धमकी देने के बाद भी सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी. इस कारण रंजीत गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता के बाद राजेंद्र साहू को गोली मार दी गयी. दोनों अस्पताल में इलाजरत हैं. इनके अलावा उन कोयला कारोबारियों में खौफ है, जो अमन गैंग के निशाने पर हैं. इन कोयला कारोबारियों में विकास तिवारी (टीटीपीएल), मुजम्मिल खान, मनोज यादव (बालूमाथ), अमित सिंह (गणनायक, चतरा), सुमित चटर्जी, बिपिन मिश्रा, नेपाल यादव, रंजन लाल शाहदेव, अब्दुला अंसारी, लवलेश्वर महतो व अन्य शामिल हैं.

Also Read: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: बाबूलाल मरांडी ने की पंजाबी समाज के देश प्रेम की सराहना, रांची में कल मौन जुलूस

माओवादियों ने वर्ष 2012 में राजेंद्र साहू के घर पर किया था हमला

गोली लगने से घायल पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू का प्रखंड में सामाजिक वातावरण निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वे प्रखंड में आपसी मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से बनायी गयी सद्भावना समिति के अध्यक्ष हैं. हाइवा ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. बालूमाथ मंडल रामनवमी पूजा समिति के भी अध्यक्ष हैं. कोयला ट्रांसपोर्टिंग उनका मुख्य व्यवसाय है. राजेंद्र साहू गैंगस्टर अमन साहू के अलावा अन्य उग्रवादी संगठनों के भी निशाने पर थे. वर्ष 2012 में भाकपा माओवादियों ने बालूमाथ स्थित उनके घर पर हमला कर दिया था. उन्होंने तीन मंजिला मकान से कूद कर अपनी जान बचायी थी. हालांकि इस घटना में उनके दोनों पैर टूट गये थे.

Also Read: PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल, पलामू में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे ध्वजारोहण

लोगों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सद्भभावना कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी शब्बीर, प्रेम प्रसाद गुप्ता, संजीव सिन्हा, नमेश्वर गुप्ता, शैलेश सिंह, झामुमो के उपेंद्र यादव, अरविंद यादव, लातेहार के रिंकू लाल, मोहर सिंह, कमलेश सिंह, सुनील पांडेय, कृष्णा यादव, देवपाल प्रसाद, मोतिउरर रहमान, मौलाना ज़ियाउला, बीरेंद्र गुप्ता, आशिक सिद्दकी, मनोहर साव, अफरोज आलम, रवि रजक, ज्ञानी पांडेय, आजम अंसारी, अरविंद भगत, नरेश लोहरा, बालेश्वर साव, अर्जुन कुमार, अमर ठाकुर, सचिन समेत अन्य लोगों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

Also Read: PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची के मोरहाबादी में डीआईजी व डीसी ने ली परेड की सलामी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel