चंदवा (लातेहार), सुमित. लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड की चकला पंचायत स्थित अर्द्धनिर्मित बंद पड़े पावर प्लांट में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड नागेंद्र दुबे (पिता-दिलबहार दुबे, ग्राम नवाखांस, थाना-नावाजयपुर, मनातू,पलामू) ने खुद का गला काट लिया. इससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है. हालांकि यह मामला पूरी तरह संदेहास्पद प्रतीत होता है. घटना शुक्रवार दोपहर बाद की बताई जा रही है.
घटना के बाद परिजनों को दी गयी जानकारी
इस संबंध में सिक्योरिटी कंपनी के एएसओ रामाशीष पाठक ने दूरभाष पर बताया कि शुक्रवार को नागेंद्र की ड्यूटी दोपहर बाद दो बजे से थी. एक बजे उसे इससे संबंधित जानकारी देनी थी. उसके नहीं आने पर सुपरवाइजर जनार्दन पांडेय व गार्ड नरेंद्र सिंह को परिसर स्थित उसके आवास में भेजा गया. वहां अजीब आवाज सुनकर वे दोनों सकते में आ गये. दरवाजा खटखटाया. घायल नागेंद्र ने ही दरवाजा खोला. उन दोनों ने देखा कि उसका गला कटा है. अत्यधिक रक्तस्त्राव हो रहा है. पूछने पर उसने बताया कि उसे चोट लगी है. सुपरवाइजर ने ही मामले की जानकारी दी. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में लाया गया. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गयी.
पुलिस के कर रही जांच
प्राथमिक उपचार के बाद घायल के भाई जितेंद्र दुबे के साथ उसे घर के लिये रवाना कर दिया गया. पलामू स्थित घर जाने के बाद परिजन उन्हें लेकर तत्काल डालटनगंज अस्पताल गये. यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई. अंत्यपरीक्षण के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसकी सूचना चंदवा थाना को भी दे दी गई है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड की मौत की सूचना मिली है. पूर्व में खुद से गला काटकर घायल होने की जानकारी उन्हें मिली थी. अभी तक परिजनों की तरफ से किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. वैसे जांच जारी है.