Jharkhand news, Latehar news, महुआडांड़ (लातेहार) : झारखंड के सबसे ऊंचे लोध फॉल (महुआडांड़) में पर्यटकों से पार्किंग समेत अन्य शुल्क की वसूली जारी रहेगी. शुल्क का विरोध होने पर एक जनवरी, 2021 से टूरिस्ट के आने पर रोक लगायी जायेगी. गुरुवार को सेवानिवृत्त शिक्षक जगेश्वर सिंह की अध्यक्षता में लोध ग्रामसभा एवं इक्को विकास समिति की एक संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोध फॉल आनेवाले पर्यटकों से पूर्व की भांति पार्किंग समेत अन्य शुल्क वसूलें जायेंगे. बैठक में यह भी कहा गया कि अगर जन प्रतिनिधियों के द्वारा इस निर्णय का लगातार विरोध किया जाता रहा, तो आगामी एक जनवरी से लोध फॉल में पर्यटकों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगा दिया जायेगा.
Also Read: बड़कागांव में 7वें दिन भी हाथियों का आतंक जारी, एक व्यक्ति को रौंदा, फसलों को भी पहुंचाया नुकसान
बैठक में इस निर्णय का स्थानीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में लोध फॉल में पर्यटन विभाग के द्वारा रखे गये पर्यटक मित्रों को नहीं रखने की बात कही गयी. इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी वृंदा पांडेय के अलावा वनपाल अजय टोप्पो, चटकपुर मुखिया रेखा नगेशिया, पंचायत समिति सदस्य फिलिसीता लकड़ा, इक्को विकास समिति के अध्यक्ष सुनील नगेशिया, कोषाध्यक्ष राम दयाल राम एवं उपाध्यक्ष जीवंति केरकेट्टा के अलावा कुंती नगेशिया, देवनीश तिर्की, शर्फु राम, कामख्या नारायण सिंह, राधेश्याम राम, एफरेम नगेशिया, सुबोध तिर्की, एम कुलेशा नगेशिया, बिफना राम आदि समेत लोध गांव के ग्रामीण जनता मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.