Jharkhand News, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र की नामुदाग पंचायत के सधवाडीह के नावाटोली में रविवार की सुबह लगभग दस बजे वज्रपात से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गये. मृतक बच्चों में खरीदन सिंह का 9 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह व महेंद्र सिंह का 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार सिंह शामिल है. वहीं अन्य घायलों में खरीदन सिंह का दूसरा पुत्र रंजन कुमार सिंह, महेंद्र सिंह का दूसरा पुत्र सत्यम सिंह, रामबिनाश सिंह का पुत्र रूपेश सिंह और बीरेंद्र सिंह की पुत्री अनीता कुमारी घायल है.
गांव में वज्रपात से बच्चों की मौत की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग घटना स्थल की ओर दौड़े. घायल बच्चों को तत्काल ग्रामीणों ने प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह और खरीदन सिंह के बेटे गांव के अन्य दो बच्चों के साथ पास के ही एक आम के पेड़ के नीचे खेल रहे थे.
तेज हवा चल रही थी और बच्चे आम चुनने की नीयत से आम के पेड़ के नीचे थे. तभी आसमान से जोरदार आवाज के साथ बिजली कड़की और वज्रपात हुआ. देखते ही देखते दो बच्चे आम के पेड़ के नीचे गिर गये और अन्य चार बच्चे गिर कर छटपटाने लगे. इस घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण दौड़ते हुए आम के पेड़ के पास पहुंचे तो देखा की दो बच्चे बेसुध पड़े हुए हैं और चार बच्चे छटपटा रहे हैं. घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके से दोनों मृतक बच्चों का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद मृतक बच्चों के घर में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Posted By : Guru Swarup Mishra