Jharkhand news: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ -75 पर लातेहार जिला स्थित सदर थाना क्षेत्र के जोगनाटांड़ जंगल में पुलिस ने एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव के पास से खून लगा लाठी और पत्थर बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर दीपक नारायण सिंह, मो शाहरूख तथा गौरव सिंह घटनास्थल पहुंचे.
एसपी श्री अंजन ने बताया कि महिला के शव के पास खून लगा लाठी और पत्थर बरामद किया गया है. इससे प्रतीत होता है कि महिला की पहले लाठी और पत्थरों से पिटायी की गयी है. उसके बाद उसके शव को वन विभाग के एक ट्रेंच में डाल कर आग लगा दी गयी है. जिससे महिला का शव बुरी तरह से जल गया है. इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.
उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में किसी महिला के गुमशुदा होने की सूचना एकत्रित की जा रही है. इसके अलावा महिला के शरीर के गहनों से भी महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ट्रैकिंग डॉग टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है.
Also Read: झारखंड के गुमला में रुर्बन मिशन योजना का देखिए हाल, जहां खड़ी हाेती नहीं बस, वहां बना दिया यात्री शेड
एसपी श्री अंजन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया गया है. महिला का जला शव बरामद होने से आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गरम है.
रिपोर्ट : बद्री प्रसाद, लातेहार.