भारत के 10 खूबसूरत लोकेशंस जो हैं बॉलीवुड डायरेक्टर्स की पहली पसंद
बॉलीवुड की कई महान बॉलीवुड क्लासिक हिट्स की शूटिंग गुलमर्ग के बर्फ से ढके पहाड़ों और चिनार के पेड़ों के बीच में शूट हुई है. यहां शूटिंग के मामले में सबसे बेस्ट लोकेशंस में से एक है. आप की कसम, बॉबी से लेकर ये जवानी है दीवानी, हाईवे और हैदर तक इस घाटी की खूबसूरती को बखूबी बयां किया गया है.
बॉलीवुड फिल्मों में कई शानदार लोकेशंस दिखाये जाते हैं जो आपका मन मोह लेते हैं. ये देश की खूबसूरती को बयां करते हैं कि हमारा भारत हम मामले में परिपूर्ण है. फिल्मों में कई ऐसे जगहों को दिखाया जाता है जिसे देखने के बाद उस जगह घूमने की लालसा और बढ़ जाती है. जानें भारत के 9 ऐसे लोकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए…
गुलमर्ग
बॉलीवुड की कई महान बॉलीवुड क्लासिक हिट्स की शूटिंग गुलमर्ग के बर्फ से ढके पहाड़ों और चिनार के पेड़ों के बीच में शूट हुई है. यहां शूटिंग के मामले में सबसे बेस्ट लोकेशंस में से एक है. आप की कसम, बॉबी से लेकर ये जवानी है दीवानी, हाईवे और हैदर तक इस घाटी की खूबसूरती को बखूबी बयां किया गया है. यह श्रीनगर एयरपोर्ट से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
रोहतांग दर्रा (हिमाचल प्रदेश)
रोहतांग दर्रा , मनाली से 51 किलोमीटर दूर है. आमतौर पर साल के कई महीनों तक बर्फ से ढका रहता है. फिल्म ‘जब वी मेट’ में गीत (करीना कपूर) आदित्य (शाहिद कपूर) के साथ रोहतांग दर्रे पर खूबसूरत पहाड़ों के बीच एक गाने में इसका लुत्फ उठाते नजर आये हैं. रोहतांग के हरे-भरे घास के मैदान, रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियां और बर्फ से ढके पहाड़ों को कौन भूल सकता है. ये बॉलीवुड के लिए एक शानदार लोकेशन है.
बनारस वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
बनारस या वाराणसी ने कई फिल्म निर्माताओं को आकर्षित किया है. कई चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग यहां हुई है जिनमें ‘मसान’, ‘रांझणा’ और ‘लगा चुनरी में दाग’ शामिल हैं. बनारस, अपनी पुरानी दुनिया की गलियों और पारंपरिक घरों के साथ, निश्चित रूप से भारत में सर्वश्रेष्ठ फिल्म शूटिंग स्थानों में से एक है.
ऊटी (तमिलनाडु)
तमिलनाडु में स्थित ऊटी ब्रिटिश राज के समय से भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से है. कई चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में यहां की खूबसूरती को बखूबी बयां किया गया है. आप इस ‘पहाड़ियों की रानी’ को ‘छैय्या छैय्या’ गाने से पहचानेंगे जहां शाहरुख ने चलती ट्रेन के ऊपर डांस किया था. ‘कुछ कुछ होता है’ का ‘शिमला कैंप’ को भी ऊटी में शूट किया था. निकटतम रेलवे स्टेशन ऊटी से 40 किलोमीटर दूर मेट्टुपालयम है. आप फ्लाइट भी ले सकते हैं और वहां से सड़क मार्ग से ऊटी पहुंच सकते हैं.
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
यह हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल में 2,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक तरफ खड़ी पहाड़ी रिज पर फैला हुआ है और एक ओर हरी चाय के बागान एक अलग ही दृश्य पेश करता है. दार्जिलिंग को ‘पहाड़ियों की रानी’ के रूप में जाना जाता है. दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी और बॉलीवुड के बेस्ट लोकेशंस में से एक. इस खूबसूरत लोकेशन पर बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
उदयपुर (राजस्थान)
झीलों का शहर उदयपुर आश्चर्यजनक किलों और प्राकृतिक सुंदरता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. यह कभी मेवाड़ साम्राज्य की राजधानी थी और आधुनिक समय में इसे कई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है. बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में हैं जिन्हें इस भव्य महल में शूट किया गया है. उदयपुर जाने के लिए आप अपने बजट के अनुसार फ्लाइट, ट्रेन या बस ले सकते हैं.
पेंगांग लेक (लद्दाख)
लद्दाख की पेंगांग लेक दुनिया की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है. पहाड़ों से घिरी नीले पानी से भरा झील बरबस ही सैलानियां को आकर्षित करता है. आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स की शूटिंग यहीं हुई है. जब तक है जान की शूटिंग बर्फीली वादियों में हुई थी. लेह से पांच घंटे की ड्राइव के बाद पैंगोंग त्सो पहुंचा जा सकता है. यह बॉलीवुड मेकर्स के लिए एक शानदार लोकेशन है.
इंडिया गेट (दिल्ली)
इंडिया गेट भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है. यहां दिल्ली 6, थ्री इडिएट्स, रॉकस्टर, रंग दे बसंती जैसे कई चर्चित फिल्मों में इंडिया गेट नजर आया है. इंडिया गेट भी पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थानों में से एक है. भारत में कई क्रांतियों और विरोधों के स्थल, इंडिया गेट भारत में फिल्म निर्माताओं की शीर्ष पसंद रहा है. हर साल लाखों सैलानी इंडिया गेट देखने के लिए आते हैं.
Also Read: I Name Love life: जानें कैसी होती है I नाम वालों की लव लाइफ, प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं
हिडिम्बा मंदिर (हिमाचल प्रदेश)
हिडिम्बा मंदिर को स्थानीय लोग धुंगरी मंदिर के नाम से जानते हैं. हिडिम्बा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली में स्थित है. देवदार के पेड़ों से घिरा यह एक बेहद लोकेशन है. इसे 2013 की रोमांटिक कॉमेडी ‘ये जवानी है दीवानी’ के साथ-साथ 1992 के नाटक ‘रोजा’ में दिखाया गया था.
नाहरगढ़ किला (राजस्थान)
‘रंग दे बसंती’ के फेमस सॉन्ग ‘मस्ती की पाठशाला’ जयपुर के नाहरगढ़ किले में फिल्माया गया था. गुलाबी शहर के नाम से मशहूर यह किला वास्तुकला और ऐतिहासिक स्मारकों से भरा है. नाहरगढ़ फोर्ट अरावली की पहाडि़यों के बीच सात सौ फुट की ऊंचाई पर बना हुआ है. ये किला भी चर्चित शूटिंग लोकेशंस में से एक है.