एसिड अटैक पीड़िता ने रिकवरी की तसवीर की ट्वीट-लिखा अब समय आ गया है कि छुपना बंद किया जाये…
लंदन : एसिड अटैक के बाद रिकवरी कर रही 21 वर्षीय मॉडल रेशम खान ने अपनी एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है अब समय आ गया है कि छुपना बंद किया जाये. इस तसवीर के जरिये उन्होंने बताया है कि किस तरह वह एसिड अटैक से रिकवरी कर रही हैं. इससे पहले […]
लंदन : एसिड अटैक के बाद रिकवरी कर रही 21 वर्षीय मॉडल रेशम खान ने अपनी एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है अब समय आ गया है कि छुपना बंद किया जाये. इस तसवीर के जरिये उन्होंने बताया है कि किस तरह वह एसिड अटैक से रिकवरी कर रही हैं.
https://twitter.com/ReshKhan_/status/924352660463112194?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि जब रेशम खान और उनके भाई जमील मुख्तार (37 वर्षीय) एक कार में जा रहे है थे उसी वक्त एक व्यक्ति ने उनकी कार की खिड़की से उनपर एसिड फेंक दिया था. यह घटना 21 जून की है और पूर्वी लंदन में यह दुर्घटना हुई थी.
दादा फिरोज गांधी के पैतृक स्थान भरूच से तीन दिवसीय गुजरात दौरे की आज शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
साहसी रेशम खान ने एक खुला पत्र लिखा था, जिसके जरिये उन्हें 30,000 पौंड डोनेशन में मिले थे. रेशम ने अपने संघर्ष की बात बतायी अपने दर्द को साझा किया. उन्होंने उन घावों की चर्चा कि जो उनके तन पर और मन पर थे. उन्होंने एसिड अटैक के घावों के साथ ही अपनी तसवीर सोशल मीडिया में साझा की थी और बताया था कि यह तबाही है क्योंकि पुलिस के अनुसार वह पहले जैसी कभी नहीं दिख पायेगी.