इस सेंसर के जरिये डॉक्टर दूर रहकर भी रख सकेंगे मरीजों पर करीबी नजर

टोरंटो : वैज्ञानिकों ने ऐसा सेंसर विकसित किया है जिससे डॉक्टर सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर करीबी नजर रख सकते हैं. यह सेंसर अपनी ऊर्जा खुद तैयार कर लेगा और सूचनाएं भेजने का काम करेगा. बिना किसी तार के इसे ब्रेसेज में फिट किया जा सकता है. छोटे ट्यूब जैसा यह उपकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 4:26 PM

टोरंटो : वैज्ञानिकों ने ऐसा सेंसर विकसित किया है जिससे डॉक्टर सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर करीबी नजर रख सकते हैं.

यह सेंसर अपनी ऊर्जा खुद तैयार कर लेगा और सूचनाएं भेजने का काम करेगा. बिना किसी तार के इसे ब्रेसेज में फिट किया जा सकता है. छोटे ट्यूब जैसा यह उपकरण विभिन्न हरकत की सूचना और सुधार के अन्य संकेतों को कंप्यूटर, स्मार्टफोन या स्मार्टवाच पर भेजता है.

कनाडा में वाटरलू विश्वविद्यालय में शोधार्थी हसन अस्करी ने बताया कि डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट के लिए हमेशा मौजूद रहना कठिन होता है इसलिए मरीजों पर नजर रखते हुए लगातार डाटा संग्रह किया जाएगा.

इसी सेंसर का इस्तेमाल अन्य तरीके से भी किया जा सकता है. जैसे कि वाहनों के पहिए में इसे फिट किया जा सकता है और बर्फीली सड़कों पर यह मददगार हो सकता है.

वायरलेस सिग्नल भेजने के लिए यह उपकरण मुड़ने या टेढ़ा होने पर ऊर्जा पैदा करता है. अस्करी ने कहा, लक्ष्य ऐसा सेंसर विकसित करना है जो बिना बैटरी के काम कर सके. इसमें ऊर्जा का अपना स्रोत होगा.

Next Article

Exit mobile version