इंटीनियर डिजाइनिंग: अगर आप हैं क्रिएटिव तो घरों को सजाकर संवारें अपना करियर, यहां लें दाखिला

नयी दिल्ली: बदलते वक्त के साथ लोगों की पंसद और ख्वाहिशें भी बदलीं हैं. जब लोग पढ़ाई के बाद दफ्तर ज्वाइन करते हैं या फिर घर खरीदते हैं तो उनकी चाहत होती है कि उनका घर या ऑफिस अलग और खूबसूरत दिखे. पहले तो लोग अपने तरीके से अपने घर को सजाते थे. ऑफिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 10:15 AM

नयी दिल्ली: बदलते वक्त के साथ लोगों की पंसद और ख्वाहिशें भी बदलीं हैं. जब लोग पढ़ाई के बाद दफ्तर ज्वाइन करते हैं या फिर घर खरीदते हैं तो उनकी चाहत होती है कि उनका घर या ऑफिस अलग और खूबसूरत दिखे. पहले तो लोग अपने तरीके से अपने घर को सजाते थे. ऑफिस के अपने कोने को अपनी पसंद के हिसाब से बना लेते थे लेकिन अब इनके लिये प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ गयी है. ये पेशेवर लोग आपकी पंसद, उपलब्ध संसाधन और यहां तक की वास्तु के हिसाब से भी मकान या ऑफिस को सजा देते हैं. इसके लिये जो पढ़ाई की जाती है उसे कहते हैं ‘इंटीरियर डिजाइनिंग’.

बता दें कि आज लोग नौकरी और बेहतर जीवन स्तर की तलाश में शहरों की ओर बड़ी संख्या में शहरों का रूख कर रहे हैं. ऐसे में छोटी जगहों पर ज्यादा लोगों को आवास देने का कल्चर बढ़ा है. ऐसे में इंटीनियर डिजाइनिंग का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. बता दें कि कई फेमस सेलिब्रिटी भी इंटीरियर डिजाइनर हैं जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान भी फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं.

क्रिएटीविटी के साथ बेहतर प्रबंधन जरुरी

इंटीरियर डिजाइनिंग उन युवाओं के लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन है जो कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं. सीमित स्थान में घर, दफ्तर, माॅल या किसी भी प्राॅपर्टी के लिए ऐसा डिजाइन तैयार करना जिससे वो सुंदर और व्यवस्थित दिखे, इंटीरियर डिजाइनर का यही काम होता है. इंटीरियर डिजाइनिंग एक विज्ञान है, जिसमें आपको जगह के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है, ताकि छोटे-से-छोटे एरिया को आकर्षक बनाया जा सके.

वैसे तो इंटीरियर डिजाइनिंग अपने आप में स्पेशलाइजेशन वाला कोर्स है, लेकिन इसके अंतर्गत आंफिस डिजाइनिंग, किचन डिजाइनिंग, रूम्स डिजाइनिंग, बिजनेस डिजाइनिंग और होम डेकोर में एक्सपर्टीज हासिल कर सकते हैं. इंटीरियर डिजाइनर का काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इसके लिये केवल क्रिएटिव होना ही अनिवार्य नहीं है बल्कि एक इंटीनियर डिजाइनर के पास टीम वर्क का अनुभव, बेहतर प्रबंधन कुशलता, और ग्राहकों की पसंद की समझ का होना बेहद जरुरी है.

अहम भूमिका: आज इंटीरियर डिजाइनर केवल घरों को सजाने-संवारने तक सीमित नहीं हैं. शांपिंग मांल, मल्टीप्लेक्स, हांस्पिटल, एयरपोर्ट, रेस्तरां, होटल, आंफिस आदि हर जगह पर इंटीरियर डिजाइनर के सुझावों के मुताबिक रंग, फर्नीचर और डेकोरेशन का सिलेक्शन किया जाता है. यहां केवल क्रिएटीविटी पर ही ध्यान नहीं देना होता बल्कि देखना होता है कि छोटी से छोटी जगह को किस तरह संवारा जाये ताकि सबकुछ व्यवस्थित और सुंदर लगे ना कि भरा-भरा.

कहां बन सकता है करियर ऑप्शन

अपना घर सजाना किसे अच्छा नहीं लगता? खासकर सेलिब्रिटी और हाई प्रोफाइल लोगों के बीच तो इंटीरियर डिजाइनर से अपने बंगले को खूबसूरत बनवाने का खूब चलन है. इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रति लोगों का रुझान इस हद तक बढ़ चुका है कि वे खुद किसी स्पेस को डिजाइन करने की अपेक्षा प्रशिक्षित इंटीरियर डिजाइनर की मदद लेना पसंद करने लगे हैं. शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी जैसे कई आयोजनों में सजावट के लिए इनकी सेवा लेने का चलन भी आजकल जोर पकड़ रहा है. इसलिए इनकी मांग खूब बढ़ रही है.

जो लोग इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो इन संस्थानों से इंटीरियर डिजाइनिंग में इंटीरियर आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

  • अरूलमिगु मिनाक्षी अम्मान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, तमिलनाडू
  • नाडू गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, थ्रिसुर, केरल
  • डिग्निटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, दुर्ग, छत्तीसगढ़
  • बाबू बनारसीदास यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • डॉ. एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई, तमिलनाडू
  • भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई, महाराष्ट्र

Next Article

Exit mobile version