16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pulwama Shaheed Diwas 2023 Quotes in Hindi: पुलवामा शहीद दिवस पर अपनों को भेजें ये कोट्स, शहीदों को करें नमन

Pulwama Attack Status Shayari For Whatsapp Status | 14 February Pulwama Attack Status Shayari in Hindi For Facebook Status (पुलवामा शहीद दिवस पर शायरी) : यहां हमने कुछ पुलवामा शहीद दिवस के स्टेटस शायरी दी है.

Pulwama Attack Status Shayari For Whatsapp Status | 14 February Pulwama Attack Status Shayari in Hindi For Facebook Status (पुलवामा शहीद दिवस पर शायरी) : यहां हमने कुछ पुलवामा शहीद दिवस के स्टेटस शायरी दी है. आप यहां दी गई सभी Pulwama Attack Status Shayari को Whatsapp Status और Facebook Status के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

Undefined
Pulwama shaheed diwas 2023 quotes in hindi: पुलवामा शहीद दिवस पर अपनों को भेजें ये कोट्स, शहीदों को करें नमन 2
Pulwama Attack Quotes in Hindi: पुलवामा के वीरों ने जो जान देश…

पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,
दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है.

Pulwama Attack Quotes in Hindi

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि
नमन एवं श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Status Shayari: कितने इश्क़ लिख गये,

कितने इश्क़ लिख गये, कितने इश्क़ सिखा गये,
असली इश्क़ क्या होता है, पुलवामा के शहीद दिखा गये.

Pulwama Attack Status Shayari: मैं देश पर कुर्वान् हुए शहीदों को…

मैं देश पर कुर्वान् हुए शहीदों को सत सत नमन करता हूँ. 

और भगवान से प्रार्थना करता हूँ की भगवान उनके लिये जन्नत नसीव करे. 

जय हिन्द जय भारत

Pulwama Attack Status Shayari: सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नजर

सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नजर आने लगे,
बलदानियों ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की.

Pulwama Attack Status Shayari: सर झुके बस उस शहादत में जो

सर झुके बस उस शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में ! 
जय हिन्द जय हिन्द की सेना !

Pulwama Attack Status Shayari: भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे..

भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गये अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गये अपनी,
मनाते रह गये वैलेंटाइन डे यहाँ हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गये अपनी.
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Status Shayari: खून से खेलेंगे होली,

जो आजादी की देवी को लहू भेंट देते है

सदाकत के लिए जो हाथ में तलवार लेते है

मैं उनके गीत गाता हूँ, मैं उनके गीत गाता हूँ.

पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Attack Status Shayari: खून से खेलेंगे होली,

खून से खेलेंगे होली,

अगर वतन मुश्किल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना,

अब हमारे दिल में है

पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Attack Status Shayari: पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,

पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,
दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है.

Pulwama Attack Status Shayari: कभी जो काम आ जाये तो,

कभी जो काम आ जाये तो,,,,,,,,,,

उसे हमसे उम्मीद ए खास मदद होती है…

वो फौजी ही है ………………

जो जान देकर कभी न हमसे कोई आस होती है****

Pulwama Attack Status Shayari: हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,

हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,

देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए

मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,

तो भारत ही मुझको वतन चाहिए,

भारत ही मुझ को वतन चाहिए

पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Attack Status Shayari: शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी,

शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी,

बरसो तक याद करेगा हर नागरिक वीर जवानों की कुर्बानी

पुलवामा के शहीदों को नमन

Pulwama Attack Status Shayari: वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की

वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की

इस दिन पुलवामा अटैक में हमने,

भारत के 44 वीर सपूत खोये थे..

14 February ..

Pulwama Attack Status Shayari: भारत माता की जय! भारत माता के वीर सपूतों

भारत माता की जय! भारत माता के वीर सपूतो को शत-शत नमन

यह लोग मरकर भी हम सभी की यादो मे ज़िंदा हैं

पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Attack Status Shayari: लोग गुलाब देकर

लोग गुलाब देकर

मोहब्बत जताते हैं और

हमारे सैनिक अपनी

जान देकर देश का

कर्ज अदा करते हैं

Pulwama Attack Status Shayari:  जो भारत मां के लिए,

जो भारत मां के लिए,

शहीद हुए उन्हें मेरा सलाम है

अपने खूंन से जिस जमीं को,

सींचा उन वीरों को सलाम है

पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Attack Status Shayari: किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ।

मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ

मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ।

Pulwama Attack Status Shayari: ऐसी भारत मां के बेटे मान

ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने

मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने

Pulwama Attack Status Shayari: प्रेम दिवस कैसे मनाता,

प्रेम दिवस कैसे मनाता, जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे ..

नमन हैं मेरा उन शहिदो को, जो तिरंगा ओढ कर आए थे ..

Pulwama Attack Status Shayari: जल्दी वापस घर आ जाओ

जल्दी वापस घर आ जाओ

याद बहुत ही आती है

कहाँ गए हो लाल मेरे तुम

माँ आवाज लगती है

Pulwama Attack Status Shayari: खून से खेलेंगे होली,

खून से खेलेंगे होली,

अगर वतन मुश्किल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें