Loading election data...

यूएस में छाया भारतीय डिजाइनरों का कलेक्‍शन

संयुक्‍त राष्‍ट्र और विश्‍व व्‍यापार संगठन की संयुक्‍त एजेंसी ‘इंटरनेश्‍नल ट्रेड सेंटर’ (आईटीसी) द्वारा एक फैशन शो आयोजित किया गया.जिसमें भारतीय डिजाइनरों के द्वारा डिजाइन किया हुआ कलेक्‍शन देखने को मिला. ‘वूमेन एमपावरिंग वूमेन’ नामक इस समारोह में आयोजित फैशन शो में भारत के दो डिजाइनरों ने अपना कलेक्‍शन पेश किया. आईटीसी द्वारा आयोजित लंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 3:20 PM
an image
संयुक्‍त राष्‍ट्र और विश्‍व व्‍यापार संगठन की संयुक्‍त एजेंसी ‘इंटरनेश्‍नल ट्रेड सेंटर’ (आईटीसी) द्वारा एक फैशन शो आयोजित किया गया.जिसमें भारतीय डिजाइनरों के द्वारा डिजाइन किया हुआ कलेक्‍शन देखने को मिला. ‘वूमेन एमपावरिंग वूमेन’ नामक इस समारोह में आयोजित फैशन शो में भारत के दो डिजाइनरों ने अपना कलेक्‍शन पेश किया.
आईटीसी द्वारा आयोजित लंदन न्यूयॉर्क (एलडीएनवाई) फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में ‘फ्रेंच कर्व’ की मालकिन और डिजाइनर अंजलि शर्मा और ‘जस ब्लाउजेज’ की वर्षा महेंद्रा ने इथोपिया, मंगोलिया, फलस्तीन, पापुआ न्यू गिनी और पेरु की महिला डिजाइनरों के साथ अपने कलेक्शन प्रदर्शित किए.
‘लंदन कालेज आफ फैशन’ तथा ‘पार्सन्स दी न्यू स्कूल फोर डिजाइन’ के छात्रों द्वारा तैयार किये गए डिजाइनों को भारतीय महिला कलाकारों ने अपने हुनर से नयी जानें डाल दीं. उनके द्वारा तैयार किये गए परिधान शो में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.
विश्व ईकाई के यूएस स्थित मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.
Exit mobile version