February 2023 Vrat Tyohar: जनवरी खत्म होने के साथ ही अब फरवरी का महीना आने वाला है. फरवरी माह को बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस मास कई बड़े व्रत त्योहार पड़ते हैं. पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के साथ फरवरी माह की शुरुआत हो रही है और फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के साथ समाप्त हो रही है. इस महीने माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि, जया एकादशी जैसे कई बड़े व्रत त्योहार फरवरी में पड़ रहे हैं. पंचांग के अनुसार, जाने फरवरी महीने में व्रत त्योहार कब-कब है.
जानकी जयंती उत्तर भारतीय चंद्र कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन के महीने में कृष्ण पक्ष अष्टमी को प्रतिवर्ष मनाई जाती है. हालांकि अमांता चंद्र कैलेंडर में गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारतीय राज्यों में माघ चंद्र माह के दौरान जानकी जयंती मनाई जाती है. हालांकि दोनों कैलेंडर में जानकी जयंती एक ही दिन मनाई जाती है. जानकी जयंती को सीता अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.
विजया एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन है. विजया एकादशी हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. एक वर्ष में लगभग 24 से 26 एकादशी होती हैं और प्रत्येक एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है, इस प्रकार विजया एकादशी भी. विजया एकादशी के नाम से ही जाना जाता है कि यह व्रत विजय दिलाने वाला व्रत है. इस व्रत का वर्णन पद्म पुराण और स्कंद पुराण में किया गया है.
हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक महा शिवरात्रि, उस रात का प्रतीक है जब भगवान शिव ने अपना स्वर्गीय नृत्य किया था. इसे महा शिवरात्रि कहा जाता है क्योंकि यह दिन पूरे वर्ष मनाई जाने वाली सभी 12 शिवरात्रियों में सबसे प्रमुख है. एक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी या चतुर्दशी को आती है. भगवान शिव की सबसे महत्वपूर्ण रात बुराई के अंधेरे पर काबू पाने का प्रतीक है और इसे पूरे देश में अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है.
फाल्गुन अमावस्या फाल्गुन मास का अंतिम दिन होता है. त्योहारों से भरा महीना एक शुभ दिन के साथ समाप्त होता है. लोग अपने पूर्वजों को तर्पण करते हैं, व्रत रखते हैं और पवित्र नदी में स्नान करते हैं. माना जाता है कि फाल्गुन अमावस्या पर ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है और आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा अगर यह दिन सोमवार के दिन पड़ता है तो यह अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और भगवान शिव जैसे देवताओं की पूजा की जाती है.