बजट में ही करनी हो शॉपिंग तो रखें इन बातों का खयाल
क्या आप वीकेंड शॉंपिंग करने की तैयारी में है. लेकिन ध्यान रहे कि ऐसा ना हो कि आप बाजार जाएं और पूरा दिन बिना कुछ किए ही गुजर जाए.यही नहीं, कई बार ऐसा भी होता है सस्ता या अच्छा लगने के फेर में आप कई फालतू सामान भी खरीद लाते है. आपको तब होश आता […]
क्या आप वीकेंड शॉंपिंग करने की तैयारी में है. लेकिन ध्यान रहे कि ऐसा ना हो कि आप बाजार जाएं और पूरा दिन बिना कुछ किए ही गुजर जाए.यही नहीं, कई बार ऐसा भी होता है सस्ता या अच्छा लगने के फेर में आप कई फालतू सामान भी खरीद लाते है. आपको तब होश आता है जब आपके महीने का ही बजट गडबड़ा जाता है और खरीदा हुआ एक-एक सामान भी यूजलेस लगने लग जाता है.
अगर ऐसा है तो आपको कुछ बातों का खयाल रखना होगा हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स :
1. पहले से ही योजना बनाएं
आप जब वर्किंग होते हैं तो आपके पास हफ्ते में एक या दो ही दिन होते हैं अपने पर्सनल कामों को पूरा करने के लिए. इसलिए हडबड़ी स्वाभाविक है लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतने से इस स्थिति से बचा जा सकता है.
आप शॉपिंग के लिए जाने से पहले जरूरी सामानों की एक लिस्ट बना लें और सुनिश्चित कर लें कि आपका बजट क्या है. इसके अलावा ये जानकारी भी हासिल कर लें कि कौन सा सामान कहां से मिल सकता है ताकि आपको ज्यादा भटकना ना पड़े.
2. अनावश्यक सामान न लें
बाजार एक ऐसी जगहहैजो आपको सबसे ज्यादा भटकाता है. आप भूल जाते हैं कि आप क्या लेने आए हैं और अनावश्यक सामान ले लेते हैं. दरअसल होतायहहैकि बाजार बहुत से गैरजरूरी सामान काफी कम दामों पर भी उपलब्ध करवा देता है.
आपको कुछ पसंद आ भी रहा तो खुद से ये कहना भी सीखें आपको इस सामान की जरूरत नहीं है.
3.बजट का कड़ाई से पालन करें
आप जो बजट बनाकर चलते हैं उसके हिसाब से खर्च करें. जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें. कई बार आप ब्रांड के पीछे भी भागने लगते हैं जरूरी ना होने पर ऐसा ना करें.
4. टेंशन फ्री होकर निकलें
शॉपिंग के लिए जाते वक्त घर के तनाव और उलझनें लेकर ना जाएं बल्कि अपने में उत्साह भी लाएं. इस बात पर खुशी मनाएं कि शॉपिंग करने के बहाने आपकी आउटिंग भी हो जाएगी.
इसके अलावा ऐसे समय बच्चों को साथ ले जाने से भी बचें. बच्चे एक तो आपको तंग करेंगे और ऊपर से फालतू सामान लेने की पेशकश भी करेंगे.
5.आनलाइन शॉपिंग
अगर आपके पास वक्त ना हो तो आप ऑनलाइन भी शॉपिंग कर सकती हैं. आप घर बैठे ही सामान खरीद लें. आजकल बहुत सी आनलाइन वेबसाइटेंहैंजो आर्डर करने पर आपको घर बैठे ही सामान पहुंचा देती हैं. इनमें से कई साइटें फ्री होम डिलीवरी की सेवा भी देती हैं.
यही नहीं इन साइटों में आपसी प्रतिस्पर्धा भी काफी है, इसलिए ये सामानों पर भारी छू़ट भी देती हैं जो बाहर के मार्केट में नहीं मिल सकती.
6.परिजनों के लिए गिफ्ट लेना
अपने लिए शॉपिंग करते वक्त अपने दोस्तों और परिजनों के लिए आप कुछ खरीद सकती हैं. जरूरी नहीं है कि कोई बहुत मंहगा सामान हो. प्यार से दिया हुआ कोई भी आपके करीबी लोगों के लिए खास होगा. इससे आपको खुशी होगी और रिश्तों में गर्माहट भी आएगी.