अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : टाटा स्टील और सेल की 21 महिला कर्मचारी आज से शुरू करेंगी हिमालय पर चढ़ाई, 12500 फीट है उंचाई
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष एक्सपीडिशन की शुरुआत की गयी. टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की महिला कर्मचारियों की 21 सदस्यीय टीम उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय रेंज में केदारकंठ (12500 फीट) पर चढ़ाई करेगी.
जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष एक्सपीडिशन की शुरुआत की गयी. टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की महिला कर्मचारियों की 21 सदस्यीय टीम उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय रेंज में केदारकंठ (12500 फीट) पर चढ़ाई करेगी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को बेस कैंप से चोटी पर चढ़ाई आरंभ की जायेगी. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा आयोजित अभियान का नेतृत्व बछेंद्री पाल (मेंटर टीएसएएफ) कर रही हैं.
एवरेस्टर हेमंत गुप्ता (सीनियर मैनेजर, एडवेंचर प्रोग्राम्स टाटा स्टील), टीएसएएफ की इंस्ट्रक्टर अस्मिता दोरजी, मोहन सिंह रावत, फील्ड स्टाफ रणदेव सिंह रावत और मुकेश सुंडी, सक्रिय रूप से अभियान के आयोजन में शामिल हैं. एवरेस्टर चेतना साहू (समिट 2016) और एवरेस्टर सविता धापवाल भी अभियान में अपना सहयोग देंगी. पिछले साल टीएसएएफ ने मसूरी क्षेत्र के माउंट नाग टिब्बा (10000 फीट) में महिलाओं के अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित किया.
महिलाओं को सक्षम बनाना है उद्देश्य
इस तरह के अभियानों को विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं के लिए विभिन्न उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है. दूसरे शब्दों में, विभिन्न क्षेत्रें में उन्हें अपने ज्ञान, कौशल व अपनी क्षमताओं को पहचानने, महिलाओं को आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास प्रदान करने वाला एक सामाजिक परिवेश बनाने, अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने तथा महिलाओं को अपने जीवन के बारे में एवं अपने भाग्य विधाताओं के बारे में निर्णय लेने में सक्षम बनने का अवसर प्रदान करने के दृष्टिकोण से इन्हें तैयार किया जाता है.
अभियान में शामिल महिलाएं
केदारकंठ ट्रैक में वह सब कुछ है, जिसके बारे में एक ट्रेकर सपना देखता है. प्राचीन पहाड़ी झीलें, समृद्ध वनस्पति, गढ़वाल के रोमांचक पहाड़ी रास्ते, शिविर स्थल, पर्वतीय गांवों का शांतिपूर्ण वातावरण और पहाड़ के लोगों की विशिष्ट संस्कृति की झलक.
जानें क्या है इस बार महिला दिवस का थीम
दुनियाभर में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं के पुरूषों की तरह सामान अधिकार देना.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस थीम
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाएगा. पहले इसे ‘सेलीब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फ़ॉर द फ्यूचर’ थीम से मनाया था. इस बार मैं जनरेशन इक्वेलिटी: महिलाओं के अधिकारों को महसूस कर रही हूं (I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights) है थीम से इसे मनाया जाना है.