25 अगस्त का इतिहास: जानें आज के दिन देश-दुनिया के इतिहास में घटित हुई महत्वपूर्ण घटनाएं

25 अगस्त का इतिहास: देश दुनिया के इतिहास में 25 अगस्त की तारीख पर दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा जानें.

By Agency | August 25, 2022 12:35 PM

25 अगस्त का इतिहास: इतिहास में 25 अगस्त की तारीख पर खेल जगत से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं दर्ज हैं. पहली घटना की बात करें तो 1957 में 25 अगस्त को ही भारत की पोलो टीम ने फ्रांस में खेली गई विश्व पोलो चैंपियनशिप में खिताबी विजय हासिल की थी. दूसरी घटना में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की कतार में शामिल शेन वार्न ने 25 अगस्त के दिन ही 400 विकेट का आंकड़ा पार किया था. तीसरी घटना 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों से जुड़ी है, जब भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने रिकार्ड प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल किया. देश-दुनिया के इतिहास में 25 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

इतिहास में 25 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

1351 : सुल्तान फिरोजशाह तुगलक तृतीय की ताजपोशी.

1916 : टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया.

1940 : लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए.

1957 : भारतीय पोलो टीम ने विश्व कप जीता.

1963 : सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया.

1980 : जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.

1988 : ईरान और इराक के बीच लंबे युद्ध के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू.

1991 : बेलारूस सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना.

1992 : ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का ब्यौरा जारी किया, जिसमें उन्‍होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर क‍ी थी.

1997 : मासूमा इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं.

2001 : आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 400 टेस्ट विकेट लिए.

Also Read: Astrological Remedies OF Jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं

2003: मुंबई में कार बम विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत और 150 से अधिक घायल.

2011 : श्रीलंका सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया.

2018 : भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता एशियाई खेलों में रिकार्ड प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version