27 अगस्त का इतिहास: आज के ही दिन हुई थी हरमंदिर साहिब में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना

27 अगस्त का इतिहास: देश दुनिया के इतिहास में 27 अगस्त की तारीख पर दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा जानें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 11:17 AM

27 अगस्त का इतिहास: प्रत्येक धर्म में ग्रंथों को पवित्रतम स्थान हासिल है. हिंदुओं में गीता, मुसलमानों में कुरान, ईसाइयों में बाइबिल की तरह ही सिखों में गुरु ग्रंथ साहिब पूजनीय पवित्र ग्रंथ है. सिख इतिहास में 27 अगस्त का विशेष महत्व है. दरअसल सिखों के लिए सर्वाधिक श्रद्धेय अमृतसर के हरमंदिर साहिब में 1604 को 27 अगस्त के ही दिन गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई थी. देश दुनिया के इतिहास में 27 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1604: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि ग्रंथ साहिब की स्थापना.

1870: भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई.

1781: हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा.

1907: क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म.

1939: जेट ईंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी.

1947: आजादी मिलने के 12 दिन के भीतर देश की अपनी संवाद समिति प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना.

1950: टेलीविज़न की दुनिया के इतिहास में बीबीसी ने पहली बार सीधा प्रसारण किया.

1985: नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलट. जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने.

1990: वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया.

Also Read: 26 अगस्त का इतिहास: भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्मदिन आज

1991: मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की.

1999: भारत ने करगिल संघर्ष के दौरान अपने यहां बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया.

1999: सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मरीन इंजनियर बनीं.

2003: 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा.

2004: पाकिस्तान के वित्तमंत्री शौकत अजीज ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला.

2018: भारत के नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियाई खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

2018: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने देश की पहली जैव जेट ईंधन से चलने वाली परीक्षण उड़ान का परिचालन किया.

Next Article

Exit mobile version