29 अगस्त का इतिहास: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन आज
29 अगस्त का इतिहास: देश दुनिया के इतिहास में 29 अगस्त की तारीख पर दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा जानें.
29 अगस्त का इतिहास: देश-दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में इतनी महारत हासिल की कि उनका नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए दर्ज हो गया. भारत में हॉकी के स्वर्णिम युग के साक्षी मेजर ध्यानचंद का नाम भी ऐसे ही लोगों में शुमार है. उन्होंने अपने खेल से भारत को ओलंपिक खेलों की हॉकी स्पर्धा में स्वर्णिम सफलता दिलाने के साथ ही परंपरागत एशियाई हॉकी का दबदबा कायम किया. विपक्षी खिलाड़ियों के कब्जे से गेंद छीनकर बिजली की तेजी से दौड़ने वाले ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है और खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार देकर अलंकृत किया जाता है. देश दुनिया के इतिहास में 29 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1831 : ब्रिटेन के माइकल फैराडे ने पहली बार ट्रांसफार्मर का प्रर्दशन किया.
1833 : ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम ने कानून का रूप लिया.
1898 : गुडइयर टायर कंपनी की स्थापना.
1904 : अमेरिका के सेंट लुई में तीसरे ओलंपिक खेलों की शुरुआत.
1905 : भारतीय हाकी के इतिहास में कई सुनहरे पन्ने जोड़ने वाले ध्यानचंद का जन्म.
1947 : भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिये डॉ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में एक प्रारूप समिति का गठन.
1974 : चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में लोकदल पार्टी की स्थापना.
1976 : प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीतज्ञ और दार्शनिक काज़ी नज़रुल इस्लाम का निधन.
1998 : सचिन तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित.
2003 : इराक के पवित्र शहर नजफ़ पर आत्मघाती हमला. शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये.
2008 : टाटा मोटर्स ने तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर पश्चिम बंगाल के सिंगूर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए.
2018 : जकार्ता एशियाई खेलों में भारत को दोहरी सफलता. अरपिंदर सिंह ने पुरूषों की त्रिकूद में और स्वप्ना बर्मन ने महिलाओं की हैप्टथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते.
2018 : भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि नोटबंदी में चलन से हटाए गए 500 और 1000 के लगभग सभी पुराने नोट बैंकिंग प्रणाली में लौटे.
2021: पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार को रजत पदक जीते.हइ