19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून का इतिहास: आज के ही दिन कॉमिक्स के पन्नों पर पहली बार नजर आया था सुपरमैन, जानें

25 जून का इतिहास: 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं. साल का 181वां दिन देश दुनिया के इतिहास में बहुत सी घटनाओं के साथ दर्ज है. जानें आज यानी 30 जून का इतिहास.

आज का इतिहास (30 June History): साल के छठे महीने का अंतिम दिन यानी 1938 में 30 जून का ही दिन था, जब बच्चों के सबसे पसंदीदा कार्टून चरित्रों में शुमार सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स के पन्नों पर नजर आया था. उसके बाद से ही सुपरमैन दुनियाभर के बच्चों का अत्यंत पसंदीदा किरदार बन गया. इतना ही नहीं 30 जून के आने के साथ ही हम सभी इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं. साल का 181वां दिन देश दुनिया के इतिहास में बहुत सी घटनाओं के साथ दर्ज है. जानें आज यानी 30 जून का इतिहास…

30 जून को देश-दुनिया में घटित हुई प्रमुख घटनाएं

देश दुनिया के इतिहास में 30 जून की तारीख पर दर्ज अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

Also Read: Jagannath Rath Yatra 2022: क्यों निकाली जाती है रथ यात्रा, इस दिन का धार्मिक महत्व, मान्यताएं, इतिहास

1855 : बंगाल के भोगनादिघी में सशस्त्र संथालों ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया.

1914 : महान स्वतंत्रता सेनानी दादाभाई नौरोजी का निधन.

1933 : फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया.

1934 : जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशलिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफाया किया.

1938 : बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक में नजर आया.

1947 : भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा.

Also Read: Happy Jagannath Rath Yatra 2022 wishes:हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा…यहां से भेजें रथ यात्रा की शुभकामनाएं

1960: अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का फैसला किया.

1962 : रवांडा और बुरूंडी आजाद हुए.

1990 : पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का विलय.

1997 : हांगकांग से ब्रिटिश हुकूमत खत्म.

2000 : अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी.

2005 : स्पेन ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी.

2012 : मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें