5 Beautiful back hand mehndi designs: शादी या त्योहार के लिए अभी सेव कर लें ये मेहंदी डिजाइन

5 Beautiful back hand mehndi designs: शादी या त्योहार के लिए परफेक्ट बैक हैंड मेहंदी डिज़ाइन देखें. ये 5 खूबसूरत डिज़ाइन आपके हाथों पर बेहद आकर्षक लगेंगे.

By Pratishtha Pawar | February 6, 2025 11:15 AM

5 Beautiful back hand mehndi designs: शादियों और त्योहारों का मौसम हो या कोई खास मौका, हाथों पर मेहंदी लगाने का अपना ही एक अलग आकर्षण होता है. खासतौर पर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन हाथों की खूबसूरती को और निखार देते हैं. अगर आप भी अपने हाथों पर स्टाइलिश और ट्रेंडी मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए ये 5 बैक हैंड मेहंदी डिजाइन (5 Beautiful back hand mehndi designs) आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.  

1. अरेबिक फ्लोरल डिजाइन 

5 beautiful back hand mehndi designs: शादी या त्योहार के लिए अभी सेव कर लें ये मेहंदी डिजाइन

अगर आप सिंपल लेकिन एलीगेंट मेहंदी चाहती हैं, तो अरेबिक फ्लोरल डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा.    इसमें फूलों और बेलों का सुंदर मिश्रण होता है जो हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है.  

2. ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी

5 beautiful back hand mehndi designs: शादी या त्योहार के लिए अभी सेव कर लें ये मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन  उन लड़कियों के लिए खास है जो ब्राइडल या पार्टी लुक चाहती हैं. इसमें बैंगल, रिंग और चेन जैसी आकृतियां बनाई जाती हैं, जिससे यह मेहंदी हाथों को ग्रेसफुल लुक देती है.  

Also Read: 5 Beautiful Mehndi designs for leg:  पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये 5 बेहतरीन मेहंदी डिजाइन

3. पत्ता और बेल डिजाइन

5 beautiful back hand mehndi designs: शादी या त्योहार के लिए अभी सेव कर लें ये मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन बेहद क्लासी और मिनिमल लुक देता है. इसमे पत्तियों और बेलों का बेहतरीन पैटर्न तैयार किया जाता है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक के लिए परफेक्ट है.  

4. मंडला स्टाइल मेहंदी

5 beautiful back hand mehndi designs: शादी या त्योहार के लिए अभी सेव कर लें ये मेहंदी डिजाइन

मंडला डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. बैक हैंड पर बना यह गोलाकार डिजाइन हाथों को खूबसूरत और यूनिक लुक देता है.  

Also Read: Toe Ring Designs: पूजा के दिन पैरों में पहनें ये खूबसूरत बिछिया की डिजाइंस

5. मोर पंख मेहंदी डिजाइन 

5 beautiful back hand mehndi designs: शादी या त्योहार के लिए अभी सेव कर लें ये मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ रॉयल और डिटेलिंग से भरपूर डिजाइन चाहती हैं, तो मोर पंख का यह स्टाइलिश डिजाइन   आपके हाथों पर शानदार लगेगा.  

इन खूबसूरत डिज़ाइनों में से कोई भी अपने लिए चुनें और अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाएं!

Also Read:5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन

Also Read: Best Gift For Newlywed Bride: नई नवेली दुल्हन को देना है गिफ्ट? पायल है बेस्ट ऑप्शन, पूरे घर में गूंजेगी छन-छन

Next Article

Exit mobile version