सिर्फ Rs 1,199 में यहां मिल रही सिल्क की 5 साड़ियां, Amazon Saree Combo Offer में ऐसे पाएं बेस्ट डील

इस समय 'अमेजन साड़ी कॉम्बो ऑफर' चालू है और इस ऑफर के तहत केवल 1,199 रुपये में सिल्क की 5 साड़ियां खरीदने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2021 4:02 PM

Amazon Saree Combo Offer : त्योहारी सीजन में आम तौर पर नए कपड़े खरीदना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में अगर किसी को सस्ती कीमत पर कपड़े खरीदने का मौका मिले, तो वह इसे छोड़ना नहीं चाहता. इस साल के त्योहारी सीजन में अगर आप साड़ियों का अच्छा कलेक्शन करना चाह रही हैं, तो ऑनलाइन खरीदारी का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी अमेजन ऑफर लेकर आई है.

इस समय ‘अमेजन साड़ी कॉम्बो ऑफर’ चालू है और इस ऑफर के तहत केवल 1,199 रुपये में सिल्क की 5 साड़ियां खरीदने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है. इसमें आपको बेस्ट फैब्रिक की एक से बढ़कर एक बेहतरीन खूबसूरत साड़ियां मिल रही हैं. इन साड़ियों को आप मैचिंग ज्वेलरी, क्लच और फुटवियर के साथ पेयर करके अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं.

मस्टर्ड और रामा कलर की कॉम्बो साड़ियां

अमेजन साड़ी कॉम्बो ऑफर में मस्टर्ड और रामा कलर की 2 साड़ी का कॉम्बो ऑफर है, जो और भी कई रंगों के कॉम्बो में मिल रहा है. ये दोनों साड़ियां 5.5 मीटर की हैं और इनके साथ अनस्टिच 0.8 मीटर के ब्लाउज का पीस भी है. इन अमेजन साड़ी कॉम्बो ऑफर पर खूबसूरत गोल्डन बॉर्डर इसके लुक को कई गुना अधिक बढ़ा रहा है.

ब्लाउज पीस के साथ ग्रीन और मैरून कलर की साड़ियां

साड़ी कॉम्बो ऑफर में ग्रीन और मैरून कलर की दो साड़ियां हैं, जिनके बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं. इन साड़ियों का फैब्रिक 100 फीसदी पॉलिस्टर सिल्क है और इनकी लंबाई 6 मीटर की है. साड़ियों के साथ बिना सिला हुआ ब्लाउज का फैब्रिक भी है, जो बॉर्डर की तरह फ्लोरल प्रिन्ट में है. इन लाइट वेट, ट्रेंडी और अट्रैक्टिव साड़ियों को आप दिन और शाम दोनों समय किसी भी मौके पर पहन सकती हैं.

Also Read: Indian Railways: स्लीपर क्लास की टिकट पर अब कर सकेंगे AC कोच में सफर, रेलवे बना रहा है प्लान

भागलपुरी लीची प्रिन्ट की 5 साड़ियां

अमेजन साड़ी कॉम्बो ऑफर में भागलपुरी लीची प्रिन्ट की 5 साड़ियों का कॉम्बो ऑफर है. इनमें से 3 साड़ियां प्लेन और 2 फ्लोरल प्रिन्ट में हैं. प्लेन साड़ियों का रंग नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन और मैरून में है, जिनके पल्लू पर बड़े फ्लोरल प्रिन्ट हैं. बाकी 2 साड़ियां ग्रे और पिस्ता ग्रीन कलर में हैं, इन पर फ्लोरल प्रिन्ट हैं और बॉर्डर प्लेन है. इन अमेजन साड़ी कॉम्बो ऑफर के साथ मैचिंग ब्लाउज के फैब्रिक भी दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी पसंद का ब्लाउज बनवा सकती हैं.

Also Read: EPF के सदस्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! अब पीएफ योगदान से भी टैक्स वसूलेगी सरकार, दो हिस्सों में बंटेगा खाता

पिंक और रामा ग्रीन में दो कॉम्बो साड़ी

अमेजन के इस कॉम्बो ऑफर में दो साड़ियों का कॉम्बो है, जिनका रंग पिंक और रामा ग्रीन में है. ये दोनों साड़ियां चेक प्रिन्ट में हैं, जिनका मटीरियल सॉफ्ट कॉटन यानी लिनन में है और इस वझ से ये पहनने में बेहद कम्फर्टेबल हैं. इस साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है और अनस्टिच ब्लाउज का फैब्रिक 0.8 मीटर है. इस साड़ी को आप दिन या रात किसी भी समय और किसी भी मौसम में पहन सकते हैं.

ग्रीन और पर्पल कलर में 2 साड़ियों का कॉम्बो

मीडिया की खबरों के अनुसार, अमेजन के इस ऑफर में ग्रीन और पर्पल कलर में यह 2 साड़ियों का कॉम्बो है, जिनका फैब्रिक आर्ट सिल्क मटेरियल वाली साड़ी है. साड़ी की लेंथ 5.3 मीटर और ब्लाउज की 0.7 मीटर है. यह वोवन वीव टाइप की साड़ी है और एक साड़ी पर फ्लोरल और दूसरी पर मोर के डिजाइन बने हुए हैं. इन अमेजन साड़ी कॉम्बो ऑफर का बॉर्डर भी बेहद खूबसूरत है, जिन्हें आप शादी-ब्याह, पार्टी, त्योहार जैसे मौकों पर आसानी से पहन सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version