‘माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद’ पाने के उपाय
दीपावली पर्व धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा पाने का महा योग है. इस दिन देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. यदि इस महा मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी की पूजा की जाए तो घर में धन और धान्य की कमी नहीं रहती. दिवाली पूजा कैसें करें? कि माँ लक्ष्मी आपके घर […]
दीपावली पर्व धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा पाने का महा योग है. इस दिन देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. यदि इस महा मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी की पूजा की जाए तो घर में धन और धान्य की कमी नहीं रहती.
दिवाली पूजा कैसें करें? कि माँ लक्ष्मी आपके घर स्वयं आ कर आपको आशीर्वाद दे. आइए जाने कुछ पूजन उपाय….
दिवाली पूजन कुछ ऐसे करें…
-पूर्व दिशा की ओर बैठ कर, महा लक्ष्मी मंत्र का करें जाप.
-दिवाली पर पूजन के बाद किसी गरीब को काला कम्बल दान करें, ऐसा करने से आपके बुरे ग्रह शांत होते हैं.
-दिवाली से ही एक शुरुआत करें, इस दिन से ही पूजा के बाद केसर का तिलक लगाना शुरू करें और प्रत्येक दिन घर से निकालने से पहले इसे लगा के जाएं. यह आपको हर कार्य में सफलता प्रदान करेगा.
-इस दिन नई झाड़ू खरीब लाएं, पूजा से पहले नई झाड़ू से पूजा घर साफ़ करें और फिर इसे छिपा दें.
-दिवाली अमावस्या का दिन है यदि इस दिन पीपल को जल चढ़ाने से आपके कालसर्प का दोष और शनि की काली दशा दूर होती है.
-इस बात का ख़ास ख्याल रखें की दिवाली के पांच दिनी त्यौहार में घर में क्लेश न हो, न होने पाए इससे शांत घर में लक्ष्मी का आगमन जरुर होता है.
-कुछ ख़ास और गुप्त उपाय – किसी मंदिर में 3 झाड़ू दान करें या गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती दान करें और ऐसा करने के बाद किसी को बताएं नहीं.
इन सबके साथ इस बात का भी विशेष ध्यान दें कि पूजा के बाद गरीबों को मिठाईयां जरुर दें.