Inspiration : 71 साल की राधामणि अम्मा के पास है 11 ड्राइविंग लाइसेंस, संभालती हैं बुलडोजर से लेकर बस तक की स्टीयरिंग

उम्र के जिस पड़ाव में अधिकांश लोग घर में रहकर आराम फरमाते हैं, उस उम्र में केरल की रहने वाली 71 वर्षीया राधामणि अम्मा बुलडोजर से लेकर बस, क्रेन और 11 अलग-अलग तरह के भारी वाहनों की स्टीयरिंग संभालती हैं. जानिए कौन हैं राधामणि अम्मा.

By Devendra Kumar | June 10, 2024 4:57 PM

Inspiration : इंसान अगर चाहे तो वह किसी भी उम्र कुछ भी हासिल कर सकता है. ऐसी ही एक महिला हैं कोच्चि के थोप्पुमपडी की राधामणि अम्मा, जो 71 साल की उम्र में न केवल कार, बल्कि बुलडोजर, ट्रक, ट्रैक्टर समेत कई तरह के भारी वाहनों की स्टीयरिंग संभालती हैं. उम्र के इस पड़ाव में जहां अधिकांश लोग घर में रहकर आराम फरमाते हैं, वहीं अम्मा के पास 11 गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस है. आज भी वह बुलडोजर चलाती हैं, इसलिए कई लोग उन्हें ‘बुलडोजर अम्मा’ या ‘बुलडोजर वाली दादी’ के नाम से भी जानते हैं. राधामणि अम्मा की कहानी काफी प्रेरणादायक है.

पति के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला

Inspiration : 71 साल की राधामणि अम्मा के पास है 11 ड्राइविंग लाइसेंस, संभालती हैं बुलडोजर से लेकर बस तक की स्टीयरिंग 2

कोच्चि की रहने वाली राधामणि अम्मा की 17 साल की उम्र में शादी हो गयी. उनके पति थोप्पुम्पडी में एक ड्राइविंग स्कूल चलाते थे. शुरू में उन्होंने ही गाड़ी चलाने के लिए अम्मा को प्रोत्साहित किया. सबसे पहले अम्मा ने कार चलानी सीखी. फिर उन्होंने लॉरी और बस चलाना सीखा, जिसके लिए उन्हें 1981 में 30 साल की उम्र में लाइसेंस मिला. आश्चर्य की बात है कि वह केरल में भारी वाहन लाइसेंस हासिल करने वाली पहली महिला बनीं. इसी बीच वर्ष 2004 में एक हादसे में उनके पति की मृत्यु हो गयी. इसके बाद स्कूल की जिम्मेवारी अम्मा के ऊपर आ गयी. मुश्किल हालात में भी उन्होंने न सिर्फ खुद को संभाला, बल्कि बच्चों का भी पूरा ख्याल रखा. पति के निधन होने के बाद वह दो बेटों, बहू और पोते के साथ यह इंस्टीट्यूट चलाती हैं. आज वह अपनी जैसी हजारों महिलाओं के लिए मिसाल हैं.

राधामणि के पास है 11 वाहनों का लाइसेंस

साल 2021 में उन्हें अन्य भारी वाहन जैसे रोड-रोलर, फॉर्कलिफ्ट आदि को ड्राइव करने वाला लाइसेंस मिला. उनके पास अब तक 11 बड़े वाहनों का लाइसेंस है. अपने ड्राइविंग स्किल से उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि उम्र महज एक संख्या है और सीखने की कोई उम्र नहीं होती. हैरानी की बात है कि राधामणि अम्मा अभी भी एक छात्र हैं. वह कलामास्सेरी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही हैं.

Also Read :Inspiration: युवाओं के लिए मिसाल हैं मेजर राधिका सेन, जिन्होंने यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड पाकर बढ़ाया देश का मान

Next Article

Exit mobile version