और नेताजी को प्यार हो गया….
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़ीं 64 फाइलों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आज पब्लिक कर दी. ये फाइलें कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग पहुंचाई गईं जहां इन्हें डिजिटलाइज्ड किया गया. सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो आम लोग भी जानना चाहते हैं. इसी श्रंखला में हम आपको […]
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़ीं 64 फाइलों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आज पब्लिक कर दी. ये फाइलें कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग पहुंचाई गईं जहां इन्हें डिजिटलाइज्ड किया गया. सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो आम लोग भी जानना चाहते हैं. इसी श्रंखला में हम आपको बता रहें हैं उनकी पत्नी एमिली के बारे में…
1934 में सुभाष चन्द्र बोस ऑस्ट्रिया में अपना इलाज करा रहे थे. उस समय उन्होंने सोचा कि अपनी जीवनी लिखी जाए. इसके लिए उन्हें टाइपिस्ट की जरूरत थी. उनके ऑस्ट्रिया के एक फ्रेंड ने एमिली शेंकल को अप्वाइंट करा लिया.
सुभाष एमिली को अपनी जीवनी डिक्टेट कराते थे. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और 1937 में दोनों ने शादी कर ली.
29 नवंबर 1942 को विएना में एमिली ने एक बेटी को जन्म दिया. सुभाष ने अपनी बेटी का नाम अनीता बोस रखा.
सुभाष चंद्र बोस की पत्नी को अपना घर चलाने और बेटी अनीता को पालने के लिए वहां के डाकघर में नौकरी भी करनी पड़ी.
उनकी बेटी अनीता के अनुसार, शेंकल ने सुभाष चन्द्र बोस के साथ अपने रिश्तों को कभी सार्वजनिक नहीं किया. वह अपने पति का नाम गुप्त रखकर ही इस दुनिया से चली गई.
अनीता कहती हैं कि उनकी मां ने उन्हें बताया था कि उनके पिता के मौत की खबर उन्हें रेडियो से मिली थी. मां ने बताया था कि हमेशा की तरह वो रेडियो पर शाम का समाचार भी सुन रही थीं. तभी समाचार वाचक ने कहा कि भारत के सुभाष चंद्र बोस ताइपे में एक विमान दुर्घटना में मारे गए.