हम प्यार से अपने प्रिय लोगों को कुछ-न-कुछ जरुर ही बुलाते हैं. यह कोई अनोखा नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी भी जगह है जहाँ अपने प्यार करने वालों को ‘जानवरों के नाम से बुलाया जाता है’? जी हां, यह बड़ी ही रोमांचक बात है. आइये आपको बताते हैं इस जगह और इन अनोखे नामों के बारे में…..
हमारे देश में सबसे ज्यादा प्यार के लिए शायद जान या सुनो जी जैसे संबोधन का इस्तेमाल होता है लेकिन क्या आपने सुना है कि आप अपने प्यार को चूहा कहें? नहीं न ! लेकिन जर्मनी में अक्सर अपने प्रियजन को एक दूसरे के नाम से न बुला कर जानवरों के नाम से बुलाया जाता है. जर्मन इसके लिए बहुत ही मजेदार शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
आपको भी बताते हैं यह अनोखे प्यार वाले नाम…
जहां अंग्रेजी बोलने वाले अपने प्रिय को डार्लिंग, हनी या स्वीटहार्ट कह कर बुलाते हैं वहीं जर्मन लोग इसके लिए जानवरों के नामों का इस्तेमाल करते हैं. जैसे-
-माउस (चूहा)
चूहा बोलते ही कोई रोमांटिक या स्वीट जीव सामने नहीं आता, सब कुछ कतर देने वाला एक प्राणी आंखों के सामने आ जाता है. लेकिन जर्मन पुरुष अपनी प्रेयसी को बहुत प्यार से माउस कह कर बुलाते हैं. बच्चों के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
-हाजे (खरगोश)
महिलाओं के लिए खरगोश शब्द का इस्तेमाल भी बहुत किया जाता है. होते तो ये भी चूहे की ही प्रजाति के हैं लेकिन प्लेबॉय बनी के कारण इसमें थोड़ा ग्लैमर आया.
-बैरचेन (छोटा भालू)
हम इसे टेडी बेयर के तौर पर समझ सकते हैं. हालांकि यह विशेषण पुरुषों के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वह भी ऐेसे प्रिय के लिए जिसकी बांहों में घिर के सुकून का अहसास हो.
-माउसबेयर
जब कोई इतना प्यारा लगे कि समझ ही न आए उसे क्या कहें तो अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. जो स्वीट तो चूहे सा हो लेकिन टेडीबेयर जैसा भी लगे.
-श्नेके (घोंघा)
अब भला घोंघे में क्या रोमांस.. उसे देख के ही जी घबराने लगे. लेकिन इसका डरपोक, धीमे होने से उतना लेना देना निश्चित नहीं है. अगर कोई आपको श्नेके कह रहा है तो हो सकता है वो आपके कवच में खोना चाहता हो…
-श्नुकी
ये शब्द सुनाई तो श्नेके जैसा देता है लेकिन इसका कोई अर्थ है ही नहीं. लेकिन सबसे प्रिय व्यक्ति के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और हां बच्चों को तो अक्सर श्नुकी कहा जाता है.
-पैर्ले (मोती)
कोई किसी को मोती कहे इससे अच्छा क्या हो सकता है. जर्मन अपने प्रिय को इस संबोधन से बुलाना भी पसंद करते हैं.
-लीबलिंग
यह शब्द अंग्रेजी के डार्लिंग के मायने रखता है. बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला यह शब्द है, जो पति पत्नी के लिए या फिर प्रेमी प्रेमिका के लिए या माता पिता बच्चों के लिए इस्तेमाल करते हैं.
-जुसे (मीठी)
अगर लड़की हो तो जुसे, और पुरुष हो तो जुसेर. इसका मतलब होता है स्वीट या स्वीटी. अंग्रेजी और जर्मन दोनों में ही इसका इस्तेमाल व्यापक तौर पर किया जाता है. हालांकि हिन्दी में अभी भी मीठी बोलने का चलन शुरू नहीं हुआ है.
-शात्स (संपत्ति)
जर्मनों का सबसे पसंदीदा शब्द शात्स यानि संपत्ति. पति पत्नी के बीच एक सामान्य संबोधन जो खुलेआम भी उतना ही इस्तेमाल किया जाता है जितना बंद कमरे के अंदर.